मथुरा, 16 अगस्त . उत्तर प्रदेश का मथुरा और वृंदावन जन्माष्टमी के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है. इसी बीच श्रीकृष्ण जन्मस्थान के मुख्य पुजारी राम अवतार अवस्थी ने कहा कि नरेंद्र मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो ठाकुर जी के चरणों में आए.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के ‘मोदी स्टोरी’ अकाउंट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में श्रीकृष्ण जन्मस्थान के मुख्य पुजारी राम अवतार अवस्थी ने कहा कि मैं पिछले 30 सालों से ठाकुरजी की सेवा कर रहा हूं. आज तक कोई प्रधानमंत्री नहीं आया. श्रीकृष्ण जन्मभूमि, मथुरा में पहली बार कोई प्रधानमंत्री पहुंचे और वह हैं नरेंद्र मोदी.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आते ही हम लोगों ने उनका हाथ जोड़कर वंदन किया और उन्होंने भी हम लोगों को प्रणाम किया. उसके बाद उन्होंने सीढ़ियों पर अपना मस्तक रखकर ठाकुर जी के चरणों में सीधे हाथ जोड़कर प्रणाम किया, तो उनका भाव देखकर हम लोग भी बड़े विह्वल हो गए कि देखिए हमारे प्रधानमंत्री का भाव कितना सुंदर है.
राम अवतार अवस्थी ने कहा कि उनका जब आना हुआ तो प्रभु के प्रति जो भाव उनके मुखमंडल और आचरण में झलक रहा था, वह अद्भुत था. मंदिर में प्रवेश करते ही उन्होंने ठाकुर जी के चरणों में मस्तक झुकाया, सीढ़ियों और गर्भगृह की देहरी तक को प्रणाम किया. उनकी भक्ति और विनम्रता देख पुजारी भी भावुक हो उठे.
उन्होंने आगे कहा कि यह क्षण उनकी अटूट आस्था और संस्कृति के प्रति अनुपम श्रद्धा का सजीव चित्र था.
–
डीकेपी/
You may also like
Dark Chocolate Health Benefits : एक टुकड़ा डार्क चॉकलेट और मिल सकता है दर्द से छुटकारा, जानें इसके चौंकाने वाले फायदे
विधायक पूजा पाल की दूसरी शादी में धोखा! सपा से निकाली गई MLA का सनसनीखेज खुलासा
बारिश के मौसम में साँपों को रखना है घर सेˈ दूर? तो करें इस चीज़ का छिड़काव, कौसों दूर भागेंगे सांप
Field Marshal Asim Munir: ऑपरेशन सिंदूर में भारत से बुरी तरह पिटने के बाद भी फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने खुद को बताया पाकिस्तान का रक्षक!, इमरान खान से सुलह पर कही ये बात
आर्यन खान की पहली फिल्म 'द बैस्टर्ड्स ऑफ बॉलीवुड' का पहला लुक जारी