जम्मू, 17 जुलाई . जम्मू-कश्मीर भाजपा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा ने प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अनुमति के बाद प्रदेश पदाधिकारियों के नामों का ऐलान किया गया है. प्रदेश पदाधिकारियों की इस लिस्ट में तमाम बड़े नेताओं को जगह मिली है, साथ ही नए चेहरों को भी तरजीह दी गई है.
भारत भूषण (बोधि), प्रिया सेठी, चौधरी जुल्फकार अली, राजीव चरक, राकेश महाजन, रेखा महाजन, रशपाल वर्मा और डॉ. शहनाज़ गनई को प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है.
संजीता डोगरा, बलदेव सिंह बिलवारिया, अनवर खान और गोपाल महाजन को प्रदेश महासचिव के रूप में नामित किया गया है. वहीं, आरती जसरोटिया, मुदासिर वानी, रीमा पाधा, दिनेश शर्मा, मंजीत राजदान, अरुण शर्मा, आरिफ राजा और पवन शर्मा को प्रदेश सचिव बनाया गया है.
प्रभात सिंह जामवाल को भाजपा जम्मू-कश्मीर का कोषाध्यक्ष और रमन सूरी को संयुक्त कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया है. वहीं, तिलक राज गुप्ता को भाजपा कार्यालय सचिव और शील मगोत्रा को संयुक्त कार्यालय सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
डॉ. मक्सन टिक्कू को भाजपा जम्मू-कश्मीर का सोशल मीडिया संयोजक, सज्जाद रैना और नवीन शर्मा को सोशल मीडिया सह-संयोजक नियुक्त किया गया है. गौरव बलगोत्रा को भाजपा जम्मू-कश्मीर का आईटी संयोजक और अब्दुल मजीद को आईटी सह-संयोजक नियुक्त किया गया है.
एडवोकेट सुनील सेठी को भाजपा जम्मू-कश्मीर का मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किया गया है. साथ ही डॉ. प्रदीप महोत्रा को भाजपा जम्मू-कश्मीर का मीडिया संयोजक और एडवोकेट साजिद यूसुफ शाह को मीडिया सह-संयोजक नियुक्त किया गया है.
वेद प्रकाश को राज्य प्रकोष्ठ संयोजक और मुनीश खजूरिया और बिलाल पारे को भाजपा जम्मू-कश्मीर का राज्य प्रकोष्ठ सह-संयोजक नियुक्त किया गया है.
–
एकेएस/एबीएम
The post जम्मू-कश्मीर : भाजपा प्रदेश इकाई ने कार्यकारिणी का किया ऐलान, तमाम बड़े चेहरों को मिली जगह first appeared on indias news.
You may also like
चेन्नई में पति की अजीब हरकत: पत्नी ने किया गिरफ्तार
तुलसी की जड़: तिजोरी में रखने के लाभ और वास्तु शास्त्र का महत्व
बला की खूबसूरत महिला का गंदा कारनामा। चेहरे की मासूमियत में फंसा युवक˚
इस बूढ़े एक्टर संग 12 साल से लिव इन में रहती है यह एक्ट्रेस, शादी किए बिना ही पति मान चुकी है˚
नहीं रहा शाकाहारी मगरमच्छ, 70 सालों से कर रहा था मंदिर की रखवाली, अंतिम यात्रा में इंसानों की भीड़ देखकर हर कोई हैरान˚