पटना, 28 जुलाई . बिहार में मौसम का मिजाज Sunday की रात से बदला है. मौसम के बदलते मिजाज में पटना में हो रही बारिश से राजधानी के कई इलाकों में पानी भर गया है. राजधानी की कई सड़कें भी पानी में डूब गई हैं. पटना रेलवे स्टेशन के सामने भी पानी जमा हो गया है.
इधर, पटना के जिलाधिकारी त्यागराजन एस.एम. ने वरीय दंडाधिकारियों को बड़े नालों सहित सभी छोटे-बड़े नालों, पंपिंग स्टेशन एवं संपूर्ण हाउस का संयुक्त निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं. पटना जिला प्रशासन के मुताबिक, रात्रि से अधिक वर्षा को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश के बाद वरीय दंडाधिकारियों के नेतृत्व में जिला प्रशासन, नगर निगम, बुडको आदि की टीम द्वारा नौ बड़े नालों सहित सभी छोटे-बड़े नालों, पंपिंग स्टेशन एवं संपूर्ण हाउस का संयुक्त निरीक्षण किया जा रहा है.
पटना के राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन के बाहर भी पानी भरा हुआ है. डाकबंगला चौराहे पर भी पानी भरा हुआ है. बारिश की वजह से पटना के कुछ प्राइवेट स्कूल आज बंद हैं. खराब मौसम के कारण Chief Minister नीतीश कुमार का कटिहार दौरा रद्द हो गया है. बताया गया कि रेलवे ट्रैक पर बारिश का पानी जमा होने से कई ट्रेनों के परिचालन में दिक्कतें आईं.
बताया गया कि पदाधिकारियों को जल-भराव की किसी भी सूचना पर त्वरित कार्रवाई करने एवं सुगम जल-निकासी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. कोई भी व्यक्ति ऐसी कोई भी सूचना जिला आपातकालीन संचालन केंद्र में क्रियाशील जिला-स्तरीय नियंत्रण कक्ष पर दे सकता है. पटना नगर निगम क्षेत्र में जल जमाव के बारे में निगम के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करने को कहा गया है.
इधर, पटना मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा पटना समेत कई जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट घोषित किया गया है. गया, पटना, सीवान समेत कई जिलों में बारिश और वज्रपात को लेकर चेतावनी भी जारी की गई है. वहीं, पटना में हो रही बारिश मानसून सीजन की अब तक की सबसे अच्छी बारिश के तौर पर देखी जा रही है.
–
एमएनपी/एएस
The post बिहार में मौसम ने बदला मिजाज, पटना के कई इलाकों में भरा पानी, जिलाधिकारी ने दिया निरीक्षण का निर्देश appeared first on indias news.
You may also like
संसद के मानसून सत्र में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर गरमाई सियासत, विपक्ष ने उठाए सवाल, अमित शाह ने दिया पलटवार
बाबा बैद्यनाथ धाम में अबतक 38.74 लाख श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण
अब नहीं होना पड़ेगाˈ बीवी के सामने शर्मिंदा सोने से पहले ऐसे पिए शहद – दूध शरीर बनेगा फौलादी
छात्रा को एग्जाम मेंˈ मिले इतने शानदार नंबर कि देखते ही टीचर ने कर दिया मौत का ऐलान, जाने पूरा माजरा
क्या 'सैय्यारा' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम? जानें पवन कल्याण की फिल्म का हाल!