भुवनेश्वर, 1 जुलाई . भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) कार्यालय में सोमवार को हुई हिंसक घटना के सिलसिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने पांच प्राथमिक सदस्यों को निलंबित कर अनुशासनात्मक कार्रवाई की है.
ओडिशा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल ने हिंसा में शामिल होने के आरोपों के आधार पर नगरसेवक अपरूप नारायण राऊत, रश्मि रंजन महापात्रा, देबाशीष प्रधान, सचिकान्त स्वैन, और संजीव मिश्रा को निलंबित करने की घोषणा कर दी है. इसकी पुष्टि खुद भाजपा की मीडिया सेल ने की है.
बता दें कि भाजपा का यह कदम बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त रत्नाकर साहू को सोमवार को कथित तौर पर उनके कार्यालय से खींचे जाने और उपद्रवियों के एक समूह द्वारा हमला किए जाने के बाद आया है.
ओडिशा प्रशासनिक सेवा संघ ने सोमवार को ओडिशा एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (ओएएस) के वरिष्ठ अधिकारी पर कथित हमले के विरोध में अपने सदस्यों से मंगलवार से ‘सामूहिक अवकाश’ पर जाने का आह्वान कर रखा है.
हालांकि, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के आश्वासन देने के बाद एसोसिएशन ने अपने ‘सामूहिक अवकाश’ वाले धरना प्रदर्शन को रोकने का फैसला लिया है. वहीं, सीएम मोहन चरण माझी ने कहा कि कथित हमले में शामिल सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इस घटना के बाद अधिकारियों ने तुरंत काम करना बंद कर दिया था और धरने पर बैठ गए थे. ऐसे में अब इन कर्मचारियों की मांग है कि दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी और बीएमसी के अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे और मामले की गहन जांच करनी शुरू कर दी थी.
पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच में लगी है, ताकि आगे की कार्रवाई जल्द की जा सके. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल है. लोग वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
–
विकास/डीएससी/एबीएम
The post भुवनेश्वर नगर निगम में हिंसा, भाजपा ने पांच सदस्यों को किया सस्पेंड first appeared on indias news.
You may also like
दिल्ली को डबल इंजन की सरकार का फायदा मिल रहा है : सीएम रेखा गुप्ता
नई दिल्ली 2025 वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए लोगो और मैस्कॉट 'वीराज' का अनावरण
02 जुलाई से 10 जुलाई के बीच इन राशियों को अमीर बनने से कोइ नही रोक सकता
खुद को आग लगाने वाले प्रोपर्टी डीलर ने उपचार के दौरान तोड़ा दम
मप्रः एमपीयूडीसी की 'लोगो' तैयार करने के लिए पुरस्कार योजना