Ahmedabad, 21 सितंबर . कृषि और सिंचाई के क्षेत्र में Gujarat दूसरे प्रदेशों के लिए एक मिसाल बन चुका है. इसका श्रेय जाता है Gujarat Government की महत्वाकांक्षी ‘सुजलाम सुफलाम’ योजना को, जिसने किसानों के खेतों को लहलहाने और उनकी जिंदगी को समृद्ध करने में अहम भूमिका निभाई है.
Gujarat सिंचाई के बेहतर संसाधनों और आधुनिक कृषि तकनीकों के लिए जाना जाता है. इस क्रांति के पीछे है सुजलाम सुफलाम योजना, जिसकी शुरुआत साल 2003 में तत्कालीन Chief Minister Narendra Modi ने की थी. इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिसागर जिले में माही नदी पर बने कडाना डैम से नहर निकालकर राज्य के कई जिलों में सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराना था.
जल प्रबंधन विशेषज्ञ अभय रावल ने इस योजना की सराहना करते हुए कहा कि 10 जिलों के लिए बनाई गई यह योजना सफल रही.
पानी की कमी वाले इलाकों के लिए सुजलाम सुफलाम स्प्रेडिंग कैनाल जीवनदायी साबित हुई है. लगातार पानी मिलने से जहां किसानों की उपज बढ़ी है, वहीं उनकी आर्थिक स्थिति भी बेहतर हुई है. इस योजना ने Gujarat के किसानों की किस्मत बदल दी है. पहले किसान कृषि के लिए बारिश पर निर्भर थे, लेकिन अब पूरे साल पानी की उपलब्धता ने उन्हें हर मौसम में फसल उगाने में सक्षम बनाया है.
कच्छ के किसान राजेश भाई ने बताया कि सुजलाम सुफलाम योजना के कारण हमारे खेत हरे-भरे हैं और आय भी बढ़ी है. इस योजना के तहत हमें फसलों में पानी के लिए बरसात पर निर्भर नहीं रहना पड़ता है.
बता दें कि वर्तमान Chief Minister भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में सुजलाम सुफलाम 2.0 को और विस्तार दिया जा रहा है. यह योजना जल प्रबंधन, भूजल स्तर बढ़ाने, चेक डैम और नहरों के निर्माण के जरिए पूरे राज्य में पानी की कमी को दूर करने में क्रांतिकारी साबित हो रही है. Gujarat की यह पहल न केवल किसानों के लिए वरदान है, बल्कि देश के अन्य राज्यों के लिए भी एक प्रेरणा बन रही है.
सुजलाम सुफलाम योजना ने Gujarat को न केवल कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाया है, बल्कि जल प्रबंधन के क्षेत्र में भी एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है.
–
डीकेएम/एएस
You may also like
शिवपुरीः सेवा भारती के सहरिया बनवासी बालक छात्रावास में कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रशिक्षण केंद्र का हुआ शुभारंभ
शिवपुरीः स्वास्थ्य शिविर में 600 से अधिक मरीजों का हुआ परीक्षण, रक्तदान शिविर का भी आयोजन
उज्जैन में 121 स्थलों पर 25 हजार से अधिक कन्याओं का पूजन 'गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स' में दर्ज
पाकिस्तान की बेइज्जती के साथ खत्म हुआ 'ऑपरेशन व्हाइट बॉल', तिलक और अभिषेक ने जीता ये खिताब
यानोमामी जनजाति: रिश्तेदारों के अंतिम संस्कार की अनोखी परंपरा