Ahmedabad, 27 अगस्त . गुजरात के Ahmedabad शहर स्थित निकोल इलाके में एक बड़ा हादसा हो गया. सीताराम चौक के पास Wednesday की शाम को एक मकान की छत अचानक से भरभराकर गिर गई.
छत गिरने की वजह से वहां मौजूद पांच लोग मलबे में दब गए. घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.
हादसे की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. फायर ब्रिगेड के जवानों ने तेजी से मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला और इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया.
घटना के वक्त मकान में रहने वाले लोग रोज की तरह अपने कामों में व्यस्त थे कि अचानक से छत ढह गई. हादसा इतना अचानक हुआ कि किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला. स्थानीय लोगों ने शोर सुनकर तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी.
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जैसे ही सूचना मिली, हमारी टीम कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुंच गई. मलबा हटाने का काम शुरू किया गया और सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. फिलहाल सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, छत की हालत पहले से जर्जर थी और बरसात के कारण दीवारें कमजोर हो चुकी थीं, जिसके चलते यह हादसा हुआ. हालांकि, अभी तक हादसे के सही कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी कर दी है.
फिलहाल, घटना की जांच जारी है और विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है. क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है.
–
वीकेयू/डीकेपी
You may also like
दिल्ली में राजदूतों संग गोलमेज बैठक, सर्बानंद सोनोवाल बोले– भारत 01 ट्रिलियन डॉलर समुद्री निवेश रोडमैप के साथ दुनिया के लिए दरवाजे खोल रहा
बॉलीवुड सितारों ने गणेश चतुर्थी का धूमधाम से मनाया
आईपीएल में भारत के नंबर-1 फिंगर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के वो रिकॉर्ड जो रहेंगे हमेशा याद
एशिया कप 2025: चीनी ताइपे और बांग्लादेश हॉकी टीमें राजगीर पहुंचीं, 29 अगस्त से भिड़ंत शुरू
एशिया कप के बाद संन्यास ले सकते हैं सूर्यकुमार यादव, उम्र 35 के करीब