लखनऊ, 6 अगस्त . योगी सरकार उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा, न्याय और सशक्तीकरण के क्षेत्र में एक नई इबारत लिख रही है. State government द्वारा संचालित ‘रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष’ के तहत प्रदेश में जघन्य अपराधों से पीड़ित महिलाओं को 1 से 10 लाख रुपए तक की क्षतिपूर्ति राशि प्रदान की जाती है.
इस योजना का उद्देश्य केवल आर्थिक सहायता देना नहीं, बल्कि पीड़िता को सम्मानजनक पुनर्स्थापन और मनोवैज्ञानिक संबल प्रदान करना भी है.
वित्तीय वर्ष 2025-26 में इस योजना के संचालन हेतु 50 करोड़ रुपए का बजटीय आवंटन किया गया है. इस राशि के सापेक्ष अब तक राज्य की 1,250 पीड़ित महिलाओं और बालिकाओं को कुल 41.75 करोड़ रुपए क्षतिपूर्ति राशि उनके या उनके परिजनों के बैंक खातों में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के माध्यम से अंतरित की जा चुकी है.
इससे पहले, वित्तीय वर्ष 2024-25 में भी योगी सरकार ने 2,842 पीड़िताओं को 100 करोड़ रुपए की सहायता राशि सीधे उनके खातों में भेजी थी. यह आंकड़ा सरकार की प्रतिबद्धता और गंभीरता को दर्शाता है.
इस योजना की प्रक्रिया को पारदर्शी, सरल और त्वरित बनाने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला संचालन समिति के माध्यम से प्रत्येक मामले की समीक्षा की जाती है. समिति की स्वीकृति के पश्चात, सरकार द्वारा मुख्यालय स्तर से सीधा फंड ट्रांसफर सुनिश्चित किया जाता है.
Chief Minister योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओं और बालिकाओं के प्रति अपराधों को न केवल गंभीरता से ले रही है, बल्कि पीड़ितों को त्वरित न्याय और आर्थिक राहत भी दे रही है.
‘रानी लक्ष्मीबाई सम्मान कोष’ इसके सबसे सशक्त उदाहरणों में से एक है. यह कोष न केवल न्याय की प्रतीक्षा कर रही महिलाओं को आर्थिक सहायता देता है, बल्कि उन्हें नवजीवन जीने का हौसला, आत्मविश्वास और गरिमा भी प्रदान करता है.
–
एसके/एबीएम
The post पीड़ित महिलाओं को योगी सरकार ने दिया सहारा, 1,250 को वितरित किए 41.75 करोड़ रुपए appeared first on indias news.
You may also like
ट्रंप का बड़ा ऐलान: कंप्यूटर चिप्स और सेमीकंडक्टर पर लगेगा 100% टैरिफ
Congress: राहुल गांधी का बड़ा बयान, पीएम मोदी को अपनी कमजोरी को भारतीयों के हितों पर हावी नहीं होने देना चाहिए
ट्रंप टैरिफ को लेकर सांसद हिबी ईडन ने लोकसभा में दिया स्थगन प्रस्ताव
मोदी बाबा से मुझे फाइटर प्लेन चाहिए... पोते रुद्रांश की डिमांड बताकर बड़ा इशारा कर गए एकनाथ शिंदे, समझिए मायने
रैंडी ऑर्टन के सिर्फ हां करने की देरी है... संन्यास का फैसला वापस ले लेगा ये रेसलर, फिर बनेगी खतरनाक टीम