New Delhi, 16 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने राजद-कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे पर चल रही चर्चाओं पर कहा कि दो दिनों में सीट बंटवारा हो जाएगा.
से बातचीत में कांग्रेस नेता ने कहा कि अभी तक सीट बंटवारे का अंतिम निर्णय नहीं हुआ है, लेकिन जल्द ही यह तय हो जाएगा. एनडीए को निशाने पर लेते हुए शमा मोहम्मद ने कहा कि वहां खींचतान साफ दिख रही है. एनडीए नेता टिकट न मिलने की वजह से विरोध कर रहे हैं. जदयू और लोजपा के बीच तनाव है, क्योंकि जदयू की सीटें भाजपा ने लोजपा को दे दी हैं. उनके हालात पूछिए, हमारी स्थिति तो ठीक है.
इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस कितनी सीटों की मांग कर रही है? इस पर उन्होंने कहा कि गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर चर्चा चल रही है. दो दिनों में सीट बंटवारा सुलझ जाएगा.
अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप के ‘India रूस से तेल नहीं खरीदेगा’ बयान पर कांग्रेस नेता ने कड़ा ऐतराज जताया. उन्होंने कहा कि मैं हैरान हूं कि हमारी अंतरराष्ट्रीय कूटनीति और नीतियां ट्रंप तय कर रहे हैं. Government को बताना चाहिए कि हमारे फैसले क्या अब ट्रंप लेंगे.
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सीजफायर की घोषणा भी ट्रंप ने की थी. कांग्रेस की Government में India कभी किसी विदेशी ताकत के सामने नहीं झुका. Government को ट्रंप के बयान का जवाब देना चाहिए.
राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी को लेकर उन्होंने कहा कि मेरा बेटा दौड़ता है, लेकिन दिल्ली में इंडोर स्टेडियम की कमी है. बारिश और प्रदूषण के दौरान प्रशिक्षण में दिक्कत होती है. त्यागराज स्टेडियम और जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम का एक साथ रिनोवेशन चल रहा है, जिसके कारण युवाओं को पार्कों में दौड़ना पड़ रहा है. Government को युवाओं के प्रशिक्षण के लिए बेहतर सुविधाएं देनी चाहिए. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दो चरण में मतदान कराए जाएंगे. पहले चरण के लिए 17 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है.
–
डीकेएम/वीसी
You may also like
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज से कुछ घंटों पहले टीम में किया बड़ा बदलाव, स्टार खिलाड़ी की हुई एंट्री
ऊंचे लेवल पर कंसोलिडेशन दिखा सकता है शेयर बाज़ार, निफ्टी की नई उड़ान की तैयारी, ये स्टॉक हैं फिलहाल टॉप गेनर्स
CBSE का चौथा अनुस्मारक: कक्षा 9 और 11 के छात्रों के पंजीकरण की अंतिम तिथि
कोमा में थी लड़की, जब आया होश तो उसने कर दिया ऐसा खुलासा जिसे जानकर उड़ गए सबके होश, पढ़ें मामला
पीएम मोदी, केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को जन्मदिन की दी शुभकामनाएं