New Delhi, 1 नवंबर (आईएनएस). राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने एक बार फिर दिल्ली के पूर्व Chief Minister अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. मालीवाल ने Saturday को अपने आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट से पोस्ट करते हुए पंजाब में शीशमहल 2.0 बनाने का आरोप लगाया.
New Delhi, 1 नवंबर (आईएनएस). राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने एक बार फिर दिल्ली के पूर्व Chief Minister अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. मालीवाल ने Saturday को अपने आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट से पोस्ट करते हुए पंजाब में शीशमहल 2.0 बनाने का आरोप लगाया.
स्वाति मालीवाल ने ‘एक्स’ पर लिखा, चंडीगढ़ में शीशमहल सिर्फ केजरीवाल का नहीं है. मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का भी है. मनीष सिसोदिया सेक्टर 39 के बंगला नंबर 960 में, जबकि सत्येंद्र जैन सेक्टर 39 के बंगला नंबर 926 में रहते हैं.
स्वाति मालीवाल ने कहा कि इसके अलावा चंडीगढ़ में दिल्ली से आए कई लोगों को रहने के लिए आलीशान बंगले पंजाब Government ने दिए हैं. Governmentी संपत्ति पर इस तरह अवैध कब्जा करके बैठना एक अपराध है.
यह पहली बार नहीं है जब मालीवाल ने आम आदमी पार्टी के नेताओं पर Governmentी धन का इस्तेमाल आलीशान जीवनशैली पर खर्च करने का आरोप लगाया है. इससे पहले भी उन्होंने Friday को अपने एक आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट में दावा किया था कि दिल्ली का शीशमहल खाली होने के बाद अब अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में दिल्ली से भी शानदार शीशमहल तैयार करवा लिया है.
मालीवाल के मुताबिक, चंडीगढ़ के सेक्टर-2 में Chief Minister कोटे की 2 एकड़ में फैली सात सितारा Governmentी कोठी अब अरविंद केजरीवाल को आवंटित की गई है. उन्होंने आरोप लगाया था कि केजरीवाल अब Governmentी हेलीकॉप्टर और प्राइवेट जेट का इस्तेमाल कर रहे हैं.
अपने आधिकारिक पोस्ट में उन्होंने लिखा था, “केजरीवाल अंबाला जाने के लिए घर के सामने से Governmentी हेलीकॉप्टर में बैठे, फिर अंबाला से पंजाब Government का प्राइवेट जेट उन्हें पार्टी के काम से Gujarat ले गया.”
मालीवाल ने तंज कसते हुए कहा था कि पूरी पंजाब Government अब एक आदमी की सेवा में लगी हुई है.
शीशमहल विवाद सबसे पहले दिल्ली में तब सामने आया था, जब Chief Minister अरविंद केजरीवाल के Governmentी आवास की मरम्मत और साज-सज्जा पर कई करोड़ रुपए खर्च किए जाने का मामला सार्वजनिक हुआ. उस समय विपक्ष ने केजरीवाल Government को भ्रष्टाचार और दिखावे की राजनीति का प्रतीक बताया था.
–आईएनएस
वीकेयू/वीसी
You may also like

देव दिवाली पर्व पर उज्जैन को मिली बड़ी सौगात, एयरपोर्ट के विस्तार के लिए साइन हुआ एमओयू

लापता किशोरियों की तलाश में उत्तराखण्ड और हिमाचल रवाना हुई पुलिस टीमें

बिहार: पूर्व विधायक और मोकामा से JDU उम्मीदवार अनंत सिंह गिरफ्तार, दुलारचंद मर्डर केस में कार्रवाई

सांस्कृतिक गौरव और विकास की भावना को एक साथ जोड़ता है बदलापुर महाेत्सव : ए के शर्मा

ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में व्यवस्था को लेकर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन




