Mumbai , 26 अगस्त . बाल कलाकार के रूप में अपना करियर शुरू करने वाली रीम शेख इस वक्त टीवी इंडस्ट्री के बड़े नामों में से एक हैं. ‘तुझसे है राब्ता,’ ‘तेरे इश्क में घायल’ और ‘फना’ जैसे टीवी सीरियल में नजर आईं रीम शेख ने Monday को social media पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की.
अभिनेत्री ‘इंस्टाग्राम’ पर पोस्ट की गई तस्वीरों में गजब की अदाओं के साथ पोज देती नजर आईं. उन्होंने सफेद रंग के कुर्ते और दुपट्टे के साथ पिंक कलर की स्कर्ट कैरी की, जो उनके लुक में चार चांद लगा दिया. अभिनेत्री ने ‘इंस्टाग्राम’ पर इसे कैप्शन दिया, “रहने दे मुझे यूं उल्झा हुआ-सा तूझ में, सुना है सुलझ जाने से धागे अलग-अलग हो जाते हैं.”
अभिनेत्री की ये तस्वीर प्रशंकों को काफी पसंद आ रही है. वे तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “आप इतनी सुंदर कैसे हो?” तो दूसरे यूजर ने लिखा, “सुपर” और एक और यूजर ने लिखा, “मैम, क्या आप अपनी प्लेलिस्ट शेयर कर सकते हो?” एक अन्य यूजर ने लिखा, “आप बहुत सुंदर हो.”
रीम शेख के करियर की बात करें, तो उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करियर शुरुआत की थी. मात्र 6 साल की उम्र में उन्होंने ‘नीर भरे तेरे नैना देवी’ टीवी सीरियल में काम किया था. इसके बाद वह ‘मैं आजी और साहिब’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘खेलती है जिंदगी आंखमिचोली’, और ‘दीया और बाती हम’ जैसे कई टीवी शोज में नजर आईं थीं.
अपनी खास दोस्त जन्नत जुबैर की तरह रीम शेख भी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. उनका नाम सेहबान अजीम से लेकर शगुन पांडे तक से जुड़ा. दो महीने पहले 22 साल की रीम की शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हुई थीं, जिस पर अब एक्ट्रेस ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए उन फोटोज और खबर के पीछे का सच बताया था.
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक वायरल पोस्ट शेयर किया था, जिसमें अभिनेत्री की मांग में सिंदूर भरा है, वहीं दूसरी फोटो में कृष गुप्ता नाम का लड़का खड़ा है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था कि कृष गुप्ता और रीम शेख ने jaipur में 25 मई को शादी कर ली है. ये पोस्ट इतना वायरल हुआ था कि इसे देखकर रीम ही नहीं, बल्कि उनके परिवार वाले भी हैरान रह गए थे.
–
एनएस/ वीकेयू
You may also like
Petrol-Diesel Price: दिल्ली से लेकर मुंबई तक, आज ये हैं दोनों ईंधनों की कीमतें
सड़क पर तड़प रही थी लड़की ड्राइवर ने टैक्सी बेचकर कराया इलाजˈ बदले में लड़की ने उसके साथ जो किया वो आपको भी कर देगा हैरान
ED Raid On Saurabh Bhardwaj: दिल्ली के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज के ठिकानों पर ईडी का छापा, कथित हॉस्पिटल घोटाला मामले में कार्रवाई
जोधपुर-दिल्ली रूट पर दौड़ेगी वंदे भारत, ट्रायल रन में खुलासा होगा कितनी रफ्तार पकड़ सकती है यह ट्रेन
इस वायरल डॉक्यूमेंट्री में देखे गुलाबी नगरी की कहानी, स्थापना से लेकर विश्व धरोहर शहर बनने तक का अनोखा सफर