Next Story
Newszop

हल्द्वानी: पीएम मोदी के जन्मदिन पर 'नारी सशक्त परिवार स्वास्थ्य पखवाड़ा' का शुभारंभ

Send Push

हल्द्वानी, 17 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi के जन्मदिन के अवसर पर देश भर में मनाए जा रहे ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत, उत्तराखंड के नैनीताल जिले में Wednesday से ‘नारी सशक्त परिवार स्वास्थ्य पखवाड़ा’ की शुरुआत हुई. इस पखवाड़े का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और आम जनता को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराना है.

हल्द्वानी के बेस हॉस्पिटल में आयोजित विशाल स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन पूर्व Union Minister और नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि Prime Minister मोदी के जन्मदिन पर सेवा भाव से ऐसे कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, ताकि समाज में एक सकारात्मक संदेश जाए और लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल सके.

सांसद भट्ट ने महिलाओं के स्वास्थ्य पर जोर देते हुए कहा, “अगर देश की नारी स्वस्थ रहेगी, तो पूरा देश स्वस्थ रहेगा, क्योंकि देश की आधी आबादी महिलाओं के हाथों में है.”

उन्होंने बताया कि इस पखवाड़े के तहत पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं ताकि कोई भी व्यक्ति इलाज से वंचित न रहे.

इस स्वास्थ्य पखवाड़े के दौरान, नैनीताल जिले में कुल 162 स्वास्थ्य कैंप लगाए जा रहे हैं, जिनमें 3 बड़े शिविर भी शामिल हैं. इन कैंपों में मरीजों को मुफ्त में जांच, इलाज, अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे जैसी सुविधाएं मिलेंगी.

सांसद ने बताया कि Prime Minister स्वास्थ्य बीमा योजना जैसी कई Governmentी योजनाएं भी लोगों को मुफ्त इलाज उपलब्ध करा रही हैं, जिससे आम जनता को काफी राहत मिल रही है.

उन्होंने कहा कि मां बच्चों की पहली गुरु होती है, वो जो भी सीख अपने बच्चों को देती है, बच्चे उससे आगे बढ़ते हैं. इसीलिए माता-बहनों को स्वस्थ रहना चाहिए. हमारी Government इनके लिए अनेक योजनाएं चला रही है.

भट्टा ने कहा कि Prime Minister मोदी के नेतृत्व में लगातार देश आगे बढ़ रहा है. आज के समय में युवाओं को आगे बढ़ाना हमारा लक्ष्य है. सेवा पखवाड़ा के माध्यम से हम लोग एक दूसरे की सहायता कर देश को आगे बढ़ा सकते हैं.

यह ‘नारी सशक्त परिवार स्वास्थ्य पखवाड़ा’ 2 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन मिलकर इसे आयोजित कर रहे हैं.

एसएके/डीएससी

Loving Newspoint? Download the app now