कोलकाता, 7 अगस्त . भाजपा के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने पश्चिम बंगाल की Chief Minister ममता बनर्जी के उस बयान पर जोरदार पलटवार किया है, जिसमें केंद्र सरकार पर विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के नाम पर एनआरसी जैसी प्रक्रिया लागू करने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया था. पूर्व सांसद ने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए एनआरसी लागू होगी.
पश्चिम बंगाल में 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है. Chief Minister ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर आरोप लगाया है कि एसआईआर के नाम पर एनआरसी को लागू करने की कोशिश की जा रही है, जो एक साजिश है.
उन्होंने इसे बिहार में शुरू हुई प्रक्रिया से जोड़ा, जहां मतदाता सूची की जांच के लिए एसआईआर लागू किया गया है और दावा किया कि यह बंगाल में भी लागू करने की योजना है. ममता ने साफ कहा कि वह बंगाल में एसआईआर लागू नहीं होने देंगी, क्योंकि इससे सभी धर्मों के लोगों को परेशानी होगी और वैध मतदाताओं को वोटर सूची से हटाने का खतरा है.
Thursday को पूर्व भाजपा सांसद ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ममता बनर्जी बंगाल को बांग्लादेश बनाना चाहती हैं. वह बस अपने कार्यकर्ताओं की वोकल ट्रेनिंग के दौरान बयानबाजी करती हैं.
उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी खुद देश की राजनीति करने का दावा करती हैं, पहले उन्हें भारत के बारे में जानना चाहिए. वह तो पाकिस्तान और बांग्लादेश की बात करती हैं. एनआरसी, सीएए और एसआईआर लागू होंगे, देश की सुरक्षा के लिए सभी काम किए जाएंगे. देश के लोग भारत की सुरक्षा को महत्व देते हैं. इसके लिए जो भी फैसला लिया जाएगा, उसका सहयोग किया जाएगा.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा पर पूर्व सांसद ने इंडी अलायंस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि विपक्षी नेता ट्रंप की चमचागिरी कर सकते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी सिर ऊंचा करके जवाब देना जानते हैं. भारत किसी भी देश के दबाव में नहीं झुकता.
अर्जुन सिंह ने विपक्ष के उस दावे का भी जिक्र किया, जिसमें कहा गया था कि ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर करवाया. उनका कहना है कि टैरिफ लगने के बावजूद भारत सिर नीचा नहीं करेगा और न ही अमेरिका या किसी अन्य देश से डरता है.
उन्होंने दावा किया कि बहुत जल्द अमेरिका के लोग ट्रंप के खिलाफ महाभियोग लाएंगे.
–
डीकेएम/एबीएम
The post देश की सुरक्षा के लिए एनआरसी लागू होगा : अर्जुन सिंह appeared first on indias news.
You may also like
गल्ले में रखे कैश को छुआ तक नहीं, नारियल तेल की बोतलों पर किया हाथ साफ... चोर का अजब कारनामा, सुनकर आएगी हंसी
एनडीए की ओर से कौन होगा उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार... पीएम मोदी और नड्डा करेंगे तय
टैरिफ पर ट्रंप जो भी कहें, मामला लीगल है
अब मत कहना कि मौत किसी कोˈ बता कर नहीं आती क्योंकि मौत से पहले यमराज भेजते हैं 4 संदेश
ग्रेटर गाजियाबाद में कौन-कौन से इलाके आएंगे, कहां तक पहुंची तैयारी? ताजा अपडेट जान लीजिए