बेगूसराय, 19 अक्टूबर . Union Minister गिरिराज सिंह ने Sunday को महागठबंधन पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि न तो पार्टियों के बीच और न ही उनके भीतर कोई आम सहमति है. यह बयान राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व Chief Minister लालू प्रसाद यादव के आवास के बाहर हुए नाटकीय घटनाक्रम के बाद आया है, जहां पूर्व राजद उम्मीदवार मदन शाह रो पड़े और पार्टी पर टिकट बांटने में भ्रष्टाचार और विश्वासघात का आरोप लगाया.
से बात करते हुए मदन शाह ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने उन्हें मोतिहारी के मधुबन विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का वादा किया था. उन्होंने आरोप लगाया कि राजद नेता संजय यादव ने टिकट के लिए 2.7 करोड़ रुपए मांगे थे और जब उन्होंने पैसे देने से इनकार कर दिया, तो टिकट किसी अन्य उम्मीदवार को दे दिया गया.
भावुक होकर मदन शाह ने अपने कपड़े फाड़ दिए और राबड़ी देवी के आवास के बाहर सड़क पर लेट गए और लालू प्रसाद यादव से मिलने की मांग की. बाद में मधुबन का टिकट संतोष कुशवाहा को दे दिया गया.
इस घटनाक्रम पर गिरिराज सिंह ने से कहा, “विपक्ष में गठबंधन जैसा कुछ नहीं है. यह एक धोखा है. यहां तक कि उनकी पार्टियों के भीतर भी घमासान मचा हुआ है. लालू ने अभी तक Chief Minister पद का उम्मीदवार तक घोषित नहीं किया है. कहीं राजद के लोग लालू और तेजस्वी पर टिकट बेचने का आरोप लगा रहे हैं. कहीं दर्जनों जगह ऐसी हैं जहां महागठबंधन के कई उम्मीदवार एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “यह गठबंधन हजार टुकड़ों में बिखरा हुआ है. तेजस्वी कहीं और हैं, लालू कहीं और हैं और राहुल कहीं और हैं.”
Union Minister गिरिराज सिंह ने तंज कसते हुए कहा, “महागठबंधन में टिकट खरीद-फरोख्त को लेकर घमासान मचा हुआ है. मैं लालू प्रसाद यादव से अपील करता हूं, यह उनके गेट पर हो रहा है. गेट मत खोलिए, वरना आपका कुर्ता भी फट जाएगा.”
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में होंगे और नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
–
डीसीएच/
You may also like
सुहागरात मनाई, फिर दूल्हे को कमरे में किया बंद… भागने` के लिए बालकनी से कूदी दुल्हन, तुड़वा बैठी दोनों पैर, अस्पताल में खुला चौंकाने वाला राज
20 अक्टूबर 2025 सिंह राशिफल : करियर में नई ऊर्जा और सकारात्मकता आएगी, कर्मचारियों का सहयोग मिलेगा
टिकट की लाइन लगती है राजस्थान में मिलता है मध्य` प्रदेश में. भारत का अनोखा रेलवे स्टेशन
पाकिस्तान को कतर ने दिया बड़ा झटका, अफगानिस्तान के साथ युद्धविराम वाला बदल दिया बयान, मुनीर पर फिर भारी पड़ा तालिबान
20 अक्टूबर 2025 धनु राशिफल : धार्मिक कार्यों में बढ़ेगी रुचि, लेकिन सेहत पर दें ध्यान