Mumbai , 28 अगस्त . महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार इलाके में हुए हादसे पर Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने दुख जताया है. साथ ही उन्होंने हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की.
सीएम फडणवीस ने बताया कि एनडीआरएफ की मदद से यह बचाव अभियान 48 घंटों से चल रहा है और अगले कुछ ही घंटों में पूरा कर लिया जाएगा. अब तक 9 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है.
महाराष्ट्र सीएमओ ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने विरार इलाके में इमारत ढहने की दुर्घटना में 17 लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है और मृतकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है. सभी परिवारों के दुःख में अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए, Chief Minister फडणवीस ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है. एनडीआरएफ की मदद से यह बचाव अभियान 48 घंटों से चल रहा है और अगले कुछ घंटों में पूरा हो जाएगा. अब तक 9 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है.”
महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने हादसे पर दुख जताते हुए एक्स पोस्ट में लिखा, ”विरार इलाके में इमारत ढहने की दुर्घटना में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है और कुछ घायल हैं. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में जान गंवाने वाले सभी नागरिकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे. मैं उनके परिवारों के दुख में शामिल हूं. Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है. सभी एजेंसियों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया है और पिछले 48 घंटों से एनडीआरएफ की टीमों की मदद से यह कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इस दुर्घटना में घायल हुए लोगों के स्वास्थ्य में शीघ्र सुधार हो.”
Mumbai में विरार ईस्ट के नारंगी इलाके में Wednesday को एक अनधिकृत चार मंजिला इमारत का एक हिस्सा अचानक ढह गया था. हादसे में अब तक 17 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि कई लोग जख्मी हुए हैं.
–
एसके/
You may also like
सेना प्रमुख की यात्रा से भारत-अल्जीरिया रक्षा संबंधों में नई मजबूती
8th Pay Commission : सैलरी में 40-50% की बंपर बढ़ोतरी, कर्मचारियों की चमकेगी किस्मत!
विरार इमारत हादसे में मृतकों की संख्या 17 हुई
छुट्टी के दिन काम करना पड़ा महंगा, 'कामवाली दीदी' पर कोर्ट ने लगा दिया 8.8 लाख का जुर्माना, थमाया नोटिस!
ये शख्स कभी बेचता था सब्जी आज करोड़ों की कंपनी का है मालिक भावुक कर देगी संघर्ष की कहानी`