Next Story
Newszop

कर्नाटक : तस्करी मामले में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष लिंगराज कन्नी गिरफ्तार, पार्टी ने बाहर निकाला

Send Push

बेंगलुरु, 14 जुलाई . कलबुर्गी दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लिंगराज कन्नी को ड्रग तस्करी के मामले में महाराष्ट्र के कल्याण पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए जाने के बाद तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. इस गिरफ्तारी ने कर्नाटक की राजनीति में एक नया विवाद खड़ा कर दिया है.

दरअसल, कर्नाटक के कलबुर्गी दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लिंगराज कन्नी को महाराष्ट्र की कल्याण पुलिस ने ड्रग तस्करी के एक मामले में गिरफ्तार किया है. इस गंभीर आरोप के बाद कलबुर्गी जिला कांग्रेस अध्यक्ष जगदेव गुट्टेदार ने तत्काल प्रभाव से कन्नी को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया.

यह घटना कर्नाटक में राजनीतिक हलचल का कारण बन गई है, क्योंकि कन्नी को कर्नाटक के ग्रामीण विकास, पंचायती राज, आईटी और बीटी मंत्री प्रियांक खड़गे का करीबी सहयोगी माना जाता है.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता तुहिन सिन्हा ने इस गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “लिंगराज कन्नी, कलबुर्गी दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, को महाराष्ट्र में ड्रग तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह बहुत गंभीर मामला है, क्योंकि कन्नी को प्रियांक खड़गे का करीबी माना जाता है और कलबुर्गी खड़गे परिवार का गढ़ है.”

उन्होंने कांग्रेस और उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से इस पर जवाब मांगा. भाजपा नेता अमित मालवीय ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “क्या मल्लिकार्जुन खड़गे अब अपनी चुप्पी तोड़ेंगे? या कांग्रेस हमेशा की तरह अपने लोगों को बचाएगी? प्रियांक खड़गे के करीबी सहयोगी के ड्रग तस्करी में पकड़े जाने से उनकी मुश्किलें बढ़ रही हैं.”

बता दें कि कन्नी 2023 के कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस में शामिल हुए थे और पहले भाजपा से जुड़े थे. वे कलबुर्गी दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक अल्लमप्रभु पाटिल के भी करीबी हैं. पुलिस का कहना है कि जांच अभी जारी है, और वे इस मामले में अन्य संदिग्धों की भूमिका की भी पड़ताल कर रही है.

वीकेयू/एबीएम

The post कर्नाटक : तस्करी मामले में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष लिंगराज कन्नी गिरफ्तार, पार्टी ने बाहर निकाला first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now