दुबई, 25 अप्रैल . भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी में जोश हेजलवुड को स्कॉट बोलैंड से पहले शामिल करने का समर्थन किया है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया का सामना दक्षिण अफ्रीका से इंग्लैंड के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर होगा.
ऐसा माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया इस मुकाबले में तीन तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के साथ खेलेगा. ऐसे में स्कॉट बोलैंड का खेलना तय नहीं है, भले ही उन्होंने भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था.
रवि शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू में कहा, “यह बहुत मुश्किल फैसला होगा, लेकिन अगर हेजलवुड पूरी तरह फिट हैं तो उन्हें बोलैंड पर तरजीह मिलेगी.”
हेजलवुड ने भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पांच में से तीन टेस्ट नहीं खेले थे. इसके अलावा वह श्रीलंका दौरे और 2025 की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से भी चोट के कारण बाहर रहे थे. उनकी पिंडली में बार-बार चोट लग रही थी.
हालांकि, अब वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के जरिए मैदान पर लौट आए हैं और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्होंने आठ मैचों में 12 विकेट लिए हैं.
शास्त्री ने कहा कि वह खुद स्कॉट बोलैंड के बड़े प्रशंसक हैं, लेकिन लॉर्ड्स की पिच और इंग्लैंड की परिस्थितियां हेजलवुड की सटीक लाइन-लेंथ और ऊंचाई के लिए ज़्यादा अनुकूल हो सकती हैं.
उन्होंने कहा, “अगर हेजलवुड फिट हैं, तो उन्हें दो कारणों से मौका मिलना चाहिए- पहला, इंग्लैंड की परिस्थितियां, और दूसरा, लॉर्ड्स का ढलाव. हेजलवुड की गेंदबाजी ग्लेन मैकग्रा से मिलती-जुलती है.”
शास्त्री ने बताया कि मैकग्रा ने लॉर्ड्स मैदान पर जबरदस्त प्रदर्शन किया था. उन्होंने वहां तीन टेस्ट में कुल 26 विकेट लिए थे, जिनमें एक पारी में 8 विकेट शामिल हैं. शास्त्री को लगता है कि हेजलवुड भी वैसा ही असर डाल सकते हैं.
शास्त्री ने कहा, “ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले इंग्लैंड की पिचें उतनी तेज नहीं होती, इसलिए वहां ऊंचाई और बाउंस काम आता है, जो हेजलवुड को फायदा देगा. हालांकि मैं बोलैंड का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं.”
बोलैंड का भी ऑस्ट्रेलिया के लिए रिकॉर्ड शानदार है. उन्होंने 2023 की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत के खिलाफ पांच विकेट लिए थे. खासकर दूसरी पारी में उन्होंने शुभमन गिल, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा को आउट करते हुए 3 विकेट लिए थे.
इसके अलावा, उन्होंने 2024/25 में भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन किया था, जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में जगह बनाई.
शास्त्री ने यह भी संकेत दिया कि अगर पिच पर घास ज्यादा हो, तो ऑस्ट्रेलिया सभी चार तेज गेंदबाजों को उतारने पर भी विचार कर सकता है.
उन्होंने कहा, “अगर मौका मिले और पिच पर थोड़ी भी घास हो, तो चारों तेज गेंदबाजों को खिलाना बेहतर होगा.”
–
एएस/
The post first appeared on .
You may also like
जम्मू कश्मीर आतंकी हमला: आतंकियों को पकड़ने में भारत की मदद करेगा अमेरिका
उत्तराखंड में भी पाकिस्तानी नागरिकों के पहचान की कार्रवाई तेज
सीबीआईसी ने हवाई परिवहन के लिए कंटेनरों के आयात की प्रक्रिया को सरल बनाया
गर्मी में मारवाड़ी महिलाएं पक्षियों के लिए रखेंगी जल पात्र
जम्मू-कश्मीर घूमने गए राजकोट के 17 पर्यटक फंसे, मदद की गुहार