Patna, 7 सितंबर . भाजपा नेता संजय मयूख ने बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को जनता का समर्थन नहीं मिला. इसी कारण बिहार के लोगों को अपमानित किया जा रहा है.
मयूख ने दावा किया कि बिहार की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए को फिर से सत्ता में लाएगी और तेजस्वी यादव को सलाह दी कि वे अपना नेता प्रतिपक्ष का पद बचाने पर ध्यान दें.
से बातचीत के दौरान उन्होंने इंडिया ब्लॉक, विशेष रूप से तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर बिहार के लोगों के अपमान का आरोप लगाते हुए हमला बोला.
उन्होंने कहा कि गठबंधन ने बिहार के लोगों को अपमानित करने की ठेकेदारी ले ली है. उन्होंने केरल कांग्रेस के उस पोस्ट का हवाला दिया, जिसमें बिहार की तुलना बीड़ी से की गई, इसे बिहार का अपमान बताया.
उन्होंने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान दरभंगा में Prime Minister के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी को बिहार की संस्कृति और माताओं के सम्मान के खिलाफ बताया.
मयूख ने हजरतबल दरगाह के उद्घाटन पत्थर से अशोक चिह्न हटाए जाने को राष्ट्रीय प्रतीक और सम्राट अशोक के सम्मान पर हमला करार दिया.
उन्होंने पूछा कि तेजस्वी यादव और राहुल गांधी इसकी निंदा क्यों नहीं कर रहे. उन्होंने इसे बिहार के गौरव के खिलाफ एक और अपमान बताया. उन्होंने दावा किया कि ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को जनता का समर्थन नहीं मिला, जिसके कारण गठबंधन हताशा में बिहार के लोगों का अपमान कर रहा है.
उन्होंने तेजस्वी को सलाह दी कि वे नेता प्रतिपक्ष का पद बचाने पर ध्यान दें, क्योंकि बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी.
मयूख ने तेजस्वी के बयानों को खारिज करते हुए कहा कि उनके मंसूबे बर्बाद हो चुके हैं और बिहार की जनता ने जंगलराज को नकार दिया है.
–
डीकेएम/एबीएम
You may also like
दिल्ली: सीएम ने कोविड वॉरियर्स के परिवार वालों को सौंपे एक-एक करोड़ रुपए के चेक
लैक्मे फैशन वीक 2025: 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' फेम साहेर बंबा ने बताया क्या है उनके लिए फैशन
पश्चिम बंगाल : काकद्वीप में टीएमसी विजय सम्मेलन का आयोजन, सांसद बापी हलदर ने एसआईआर पर केंद्र को घेरा
छात्रों के भविष्य के साथ किसी तरह का खिलवाड़ नहीं होने देंगे : सीएम पुष्कर सिंह धामी
चीनी उप-प्रधानमंत्री हे लिफ़ेंग ने बहुराष्ट्रीय कंपनियों को चीन में निवेश बढ़ाने का आमंत्रण दिया