New Delhi, 8 सितंबर . दिल्ली पुलिस ने बाहरी जिले के सुल्तानपुरी इलाके में Mumbai से चलाए जा रहे एक बड़े अवैध ऑनलाइन जुआ रैकेट का भंडाफोड़ किया है.
जिला विशेष टीम (डीएसटी), बाहरी जिला और सुल्तानपुरी थाने की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर सरगना सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने 85,320 रुपए नकद, 6 कंप्यूटर सेटअप और अन्य जुआ सामग्री बरामद की. मामला दिल्ली पब्लिक गैम्बलिंग एक्ट की धारा 3/4 के तहत दर्ज किया गया है.
यह कार्रवाई 5 सितंबर को हुई, जब डीएसटी की टीम सुल्तानपुरी में गश्त पर थी. विश्वसनीय सूचना मिली कि डीडीए मार्केट, पी-ब्लॉक के पास कुछ लोग ऑनलाइन जुआ खेल रहे हैं. वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करने के बाद, इंस्पेक्टर विक्रम के नेतृत्व में टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापा मारा. घटनास्थल पर 9 संदिग्धों को ऑनलाइन जुआ खेलते पकड़ा गया. वे भागने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन, पुलिस ने उन्हें तुरंत दबोच लिया.
पुलिस उपायुक्त (बाहरी जिला) सचिन शर्मा ने बताया कि यह रैकेट Mumbai से संचालित हो रहा था. आरोपी संदिग्ध लिंक, क्यूआर कोड और ओटीपी के जरिए लोगों को फंसाते थे. वे गूगल ऑथेंटिकेटर के माध्यम से लिंक भेजते थे. पीड़ितों को क्यूआर कोड स्कैन कर ऐप इंस्टॉल करने और ओटीपी डालकर प्लेटफॉर्म पर लॉगिन करने को कहा जाता था. ऐप इंस्टॉल होने के बाद, उपयोगकर्ताओं को असली पैसे से पॉइंट खरीदकर जुआ खेलने के लिए लुभाया जाता था. दो-तीन महीने चलाने के बाद संचालक ऐप को बंद कर देते और नए लिंक के जरिए अपराध को अंजाम देते थे.
सरगना भुवेंद्र उर्फ भूपेंद्र (48 वर्ष, सुल्तानपुरी निवासी) पहले भी जुआ एक्ट के 5 मामलों में फंस चुका है. अन्य आरोपियों में सूरज (26, अमन विहार), मयंक (20, सुल्तानपुरी), राहुल (26, अमन विहार), रोहन (23, सुल्तानपुरी), राजेंद्र गुप्ता (40, अमन विहार), धर्मवीर (33, सुल्तानपुरी), दिलशाद अहमद (33, सुल्तानपुरी) और राजेश गुप्ता (32, सुल्तानपुरी) शामिल हैं.
छापे में बरामद सामान में 85,320 रुपए नकद (जुए से कमाई), 6 मॉनिटर, 6 सीपीयू, 6 कीबोर्ड, 6 माउस और अन्य उपकरण शामिल हैं.
डीसीपी सचिन शर्मा ने कहा, “बाहरी जिले में संगठित अपराध और जुए के खिलाफ सतर्कता बरती जा रही है. सभी थानों को निर्देश दिए गए हैं कि क्षेत्र में सक्रिय गश्त करें. नागरिकों की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं.”
–
एसएचके/एबीएम
You may also like
भारत ने अपनी पहली पारी 5 विकेट पर 518 रन बनाकर घोषित की, गिल और जायसवाल का शतक
सोनिया गांधी ने आईपीएस अधिकारी वाई पूरन की आत्महत्या पर जताया शोक
गैस रिफिलिंग करते समय दो वैन में लगी आग, दमकल कर्मियों ने बुझाई
दसवीं फेल ऑटो ड्राइवर की किस्मत ने ऐसी` पलटी मारी कि पहुँच गया स्विट्जरलैंड लेकिन वहां जाकर सामने आई ऐसी सच्चाई जिसने कर दिया सबको हैरान
Travel: इस खूबसूरत हिल स्टेशन पर अपनी दिवाली की छुट्टियां बिताएं; खूबसूरती देख रह जाएंगे हैरान