Mumbai , 23 जुलाई . अभिनेत्री सुजैन बर्नर्ट ने दिवंगत पति और अभिनेता अखिल मिश्रा की जयंती के मौके पर उन्हें याद किया. सोशल मीडिया पर पोस्ट कर वह बेहद भावुक नजर आईं. उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं होता कि उनके पति अब नहीं हैं और वह उनके साथ बिताए पलों के लिए हमेशा आभारी रहेंगी.
सुजैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अखिल की तस्वीर साझा करते हुए भावुक पोस्ट किया.
सुजैन ने लिखा, “ अखिल आज तुम्हारा जन्मदिन है. यह विश्वास करना मुश्किल है कि यह दूसरा जन्मदिन है जब तुम हमारे बीच नहीं हो. तुम्हारे प्रशंसक और जर्मनी में तुम्हारा परिवार तुम्हें बहुत याद करता है.”
उन्होंने बताया कि अखिल ने उन्हें खुशियां दीं और जीवन में आगे बढ़ने का तरीका सिखाया, हालांकि यह उनके लिए सबसे मुश्किल रहा. सुजैन ने कहा, “तुम हमेशा मेरे लिए अच्छा चाहते थे. मुझे फिर से प्यार मिला, जैसा तुम चाहते थे. मैं उन सालों के लिए आभारी हूं, जो हमने साथ बिताए.”
अखिल मिश्रा का जन्म साल 1965 में हुआ था. साल 2023 में 67 साल की उम्र में एक दुर्घटना में उनका निधन हो गया था. उन्होंने आमिर खान की फिल्म ‘3 इडियट्स’ में लाइब्रेरियन दुबे और ‘Bhopal : अ प्रेयर फॉर रेन’ जैसी फिल्मों में काम किया. इसके अलावा, ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’, ‘गांधी, माय फादर’ और टीवी धारावाहिक ‘उतरन’ में उमेद सिंह बुंदेला के किरदार से उन्हें खूब लोकप्रियता मिली.
अखिल की पहली शादी साल 1983 में मंजू मिश्रा से हुई थी, जिनके साथ उन्होंने फिल्म ‘धत तेरी…की’ और धारावाहिक ‘गृहलक्ष्मी का जिन्न’ में काम किया. मंजू के 1997 में निधन के बाद, अखिल ने साल 2009 में जर्मन अभिनेत्री सुजैन बर्नर्ट से शादी की.
सुजैन ने ‘रामधानु – द रेनबो’, ‘हनीमून ट्रेवल्स प्रा. लि.’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ जैसे प्रोजेक्ट्स में काम किया है.
–
एमटी/एएस
The post जयंती पर दिवंगत पति अखिल मिश्रा को याद कर भावुक हुईं सुजैन, बोलीं- ‘विश्वास नहीं होता, तुम अब नहीं हो’ appeared first on indias news.
You may also like
दो फेरे होते ही रुकवा दी गई शादी, दूल्हा और दुल्हन का बताया ऐसा राज़ की हर किसी की फटी की फटी रह गयी आंखेंˏ
अगर बच्चे के गले में कुछ अटक जाए तो तुरंत करें ये देसी और असरदार तरीका, बच जाएगी जानˏ
50 रुपये के ऑर्डर पर डिलीवरी बॉय को क्या मिलता है? हकीकत जानकर चौंक जाएंगे आपˏ
मुजफ्फरनगर : प्रेमिका को ब्लैकमेल करने पर प्रेमी ने दोस्त की हत्या कर दी, तीन आरोपी गिरफ्तार
पति ने बनाया अश्लील वीडियो, रखी घिनौनी शर्त, ससुर ने भी फिर… आगरा में शादी के 7 महीने बाद नवविवाहिता पहुंची थानेˏ