Ahmedabad, 12 अक्टूबर. Bollywood के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड शो फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 का 70वां संस्करण इस बार Ahmedabad में पूरे ग्लैमर और भव्यता के साथ मनाया गया. Gujarat टूरिज्म के सहयोग से आयोजित इस खास समारोह ने Bollywood की चमक को नए आयाम दिए. रेड कार्पेट से लेकर स्टेज तक, हर ओर सिर्फ ग्लैमर, स्टार पॉवर और सिनेमा का जादू बिखरा नजर आया.
इस शानदार शाम की सबसे बड़ी हाइलाइट बने किंग खान शाहरुख खान, जिन्होंने पूरे 17 साल बाद फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की होस्टिंग की कमान संभाली. अपने सिग्नेचर पोज़ और करिश्माई अंदाज़ से शाहरुख ने दर्शकों का दिल जीत लिया. जैसे ही उनकी तस्वीरें social media पर आईं, फैंस का जोश और दीवानगी चरम पर पहुंच गई.
कृति सेनन का ग्लैमरस जलवा और अनन्या पांडे की धमाकेदार परफॉर्मेंस
रेड कार्पेट पर कृति सेनन अपने एलीगेंट और ग्लैमरस लुक से इस शाम की शोस्टॉपर बनीं. वहीं, अनन्या पांडे ने स्टेज पर जबरदस्त एनर्जी के साथ ‘हम दिल दे चुके सनम’ के क्लासिक सॉन्ग ‘मन मोहिनी’ पर परफॉर्म किया, जिसने पूरे हॉल को झूमने पर मजबूर कर दिया. उनका यह परफॉर्मेंस अब social media पर वायरल सेंसेशन बन गया है.
‘किल’ और ‘लापता लेडीज’ ने जीते बड़े अवॉर्ड्स
अवॉर्ड्स की बात करें तो इस बार फिल्मों ‘किल’ और ‘लापता लेडीज’ का जलवा रहा.
‘किल’ ने एक साथ तीन अवॉर्ड्स — बेस्ट एडिटिंग, बेस्ट एक्शन और बेस्ट साउंड डिजाइन — अपने नाम किए. वहीं, ‘लापता लेडीज’ ने बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर और बेस्ट कॉस्ट्यूम जैसे दो महत्वपूर्ण अवॉर्ड्स जीतकर दर्शकों और समीक्षकों का दिल जीता.
शाहरुख-करण की जोड़ी ने जमाया स्टेज पर रंग
शो के दौरान शाहरुख खान और करण जौहर की होस्टिंग जोड़ी ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. डायरेक्टर शूजित Government भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे और अपने नॉमिनेशन को लेकर उत्साहित दिखे. वहीं, नितांशी गोयल अपने खूबसूरत येलो गाउन में रेड कार्पेट की सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनीं — उनका लुक अब इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है.
कुल मिलाकर, शाहरुख खान की शानदार होस्टिंग, अनन्या पांडे की एनर्जेटिक परफॉर्मेंस और कृति सेनन के ग्लैमरस अंदाज़ के साथ 70वां फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 एक यादगार और चमकदार Bollywood नाइट के रूप में दर्ज हो गया.
You may also like
भारत की संस्कृति और जीवन मूल्यों से राहुल गांधी का नहीं है वास्ता : शिवराज सिंह चौहान
तेलंगाना: पेड़ के नीचे घायल मिली आदिवासी महिला ने अस्पताल में तोड़ा दम, गैंगरेप की आशंका
भारत बनाम वेस्टइंडीज : 'फाइव विकेट हॉल' के साथ कुलदीप यादव ने रचा इतिहास
अलीगढ़ हत्याकांड में महामंडलेश्वर पूजा ने शूटर को दिखाई थी अभिषेक की फोटो, सामने आई खौफनाक सच्चाई
दिलजीत दोसांझ का नया गाना 'हीरे कुफर करें' 15 अक्टूबर को होगा रिलीज