New Delhi, 16 अक्टूबर . अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष जय शाह ने Thursday को 2030 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी के लिए India की सिफारिश पर बधाई दी और इसे भारतीय खेलों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर बताया.
राष्ट्रमंडल खेल के कार्यकारी बोर्ड ने Wednesday को पुष्टि की कि वह 2030 शताब्दी राष्ट्रमंडल खेलों के लिए Ahmedabad शहर के नाम की सिफारिश मेजबान शहर के रूप में करेगी.
जय शाह ने एक्स पर लिखा, “कॉमनवेल्थ एसोसिएशन द्वारा Ahmedabad में 2030 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी के लिए India की बोली को मंजूरी देने पर India को बहुत-बहुत बधाई. यह भारतीय खेलों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है और देश की बढ़ती वैश्विक उपस्थिति का प्रमाण है.
Ahmedabad की सिफारिश कॉमनवेल्थ खेल मूल्यांकन समिति की देखरेख में की गई एक विस्तृत प्रक्रिया का अनुसरण करती है, जिसने तकनीकी वितरण, एथलीट अनुभव, बुनियादी ढांचे, शासन और कॉमनवेल्थ खेल मूल्यों के साथ संरेखण सहित कई मानदंडों के आधार पर उम्मीदवार शहरों का मूल्यांकन किया.
कॉमनवेल्थ खेल के ‘गेम्स रीसेट’ सिद्धांतों द्वारा तैयार, जो संभावित मेजबानों को नवीनता लाने और सहयोगात्मक रूप से काम करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए डिजाइन किए गए हैं. India (Ahmedabad) और नाइजीरिया (अबुजा) दोनों ने आकर्षक प्रस्ताव प्रस्तुत किए जो कॉमनवेल्थ खेल आंदोलन की महत्वाकांक्षा और क्षमता को दर्शाते हैं.
यह सिफारिश कॉमनवेल्थ खेल आंदोलन के लिए एक ऐतिहासिक क्षण का प्रतिनिधित्व करती है. 2030 के खेल 1930 में हैमिल्टन, कनाडा में आयोजित उद्घाटन समारोह का शताब्दी वर्ष होगा.
India के राष्ट्रमंडल खेल संघ की अध्यक्ष पी. टी. उषा ने कहा, “Ahmedabad में शताब्दी राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी करना India के लिए एक असाधारण सम्मान की बात होगी. ये खेल न केवल India की विश्वस्तरीय खेल और आयोजन क्षमताओं का प्रदर्शन करेंगे, बल्कि विकसित India 2047 की ओर हमारी राष्ट्रीय यात्रा में भी एक सार्थक भूमिका निभाएंगे. हम 2030 के खेलों को अपने युवाओं को प्रेरित करने, अंतर्राष्ट्रीय साझेदारी को मजबूत करने और राष्ट्रमंडल में एक साझा भविष्य में योगदान देने के एक सशक्त अवसर के रूप में देखते हैं.”
India का राष्ट्रमंडल खेलों में अच्छा प्रदर्शन रहा है. 2022 में बर्मिंघम में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय दल चौथे स्थान पर रहा था.
–
पीएके
You may also like
बिहार विधानसभा चुनाव : अमित शाह पहुंचे पटना, आज सारण के तरैया में करेंगे जनसभा
उत्तराखंड दौरे पर केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद और सावित्री ठाकुर
इतिहास के पन्नों में 17 अक्टूबर : ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन की स्थापना
भारत के फूड सेक्टर में 9000 करोड़ की IPO सुनामी, Milky Mist से Haldiram तक कंपनियों की बड़ी तैयारी
Donald Trump ने फिर से दे दी है हमास को चेतावनी, कहा- अगर गाजा में हिंसा जारी रही तो अमेरिका…