Patna, 2 अक्टूबर . बिहार के सुपौल जिले में स्थित निर्मली विधानसभा क्षेत्र पिछले 15 साल से जदयू का मजबूत गढ़ रहा है. 2010 में हुए विधानसभा चुनाव से यह सीट जदयू के पास रही है. इस बार अपने Political महत्व और स्थानीय मुद्दों के लिए प्रसिद्ध इस क्षेत्र पर सभी Political दलों की नजरें टिकी हैं.
दरअसल, निर्मली विधानसभा सीट 1951 में बनी थी और 1952 में पहला चुनाव कांग्रेस ने जीता. बाद में यह सीट अस्तित्व में नहीं रही और 2008 में परिसीमन के बाद ये सीट फिर अस्तित्व में आई. परिसीमन के बाद 2010 में पहली बार इस सीट पर चुनाव हुए और जदयू के अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने बाजी मारी. उनकी जीत का सिलसिला 2015 और 2020 में भी बरकार रहा. अब तक हुए तीनों विधानसभा चुनाव में जदयू ने यहां से जीत का परचम लहराया.
जदयू को विधानसभा चुनाव में मिली जीत का फायदा Lok Sabha चुनाव 2024 में भी मिला. जदयू के दिलेश्वर कामैत को निर्मली विधानसभा पर शानदार बढ़त मिली, जिसने उनकी जीत का रास्ता पक्का किया.
सुपौल Lok Sabha सीट के अंतर्गत आने वाली निर्मली विधानसभा क्षेत्र राघोपुर और सरायगढ़ भपटियाही प्रखंडों से घिरा हुआ है और नेपाल सीमा के करीब होने के कारण सामरिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है. नेपाल का प्रमुख शहर विराटनगर यहां से महज 50 किलोमीटर उत्तर में स्थित है.
हालांकि, यहां की सबसे बड़ी समस्या बार-बार आने वाली बाढ़ है, जिससे यह इलाका बुरी तरह प्रभावित होता है. 1934 के भूकंप और 2008 के तटबंध टूटने की घटनाओं ने इस क्षेत्र को भारी नुकसान पहुंचाया. बाढ़ और जमीन विवाद आज भी यहां की प्रमुख समस्याओं में से एक हैं.
इसके अलावा, निर्मली में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. साथ ही सड़कों की स्थिति खराब है और शिक्षा तथा स्वास्थ्य संस्थानों में संसाधनों और कर्मचारियों की कमी साफ दिखाई देती है. कृषि इस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था का आधार है, जहां धान, मक्का और दालें प्रमुख फसलें हैं.
चुनाव आयोग के अनुसार, निर्मली विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,96,989 रजिस्टर्ड मतदाता थे, जिनमें 17.30 प्रतिशत मुस्लिम और 13.88 प्रतिशत अनुसूचित जाति के मतदाता शामिल थे. इसके अलावा, यादव समुदाय यहां सबसे अहम भूमिका निभाता है. 2020 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर 63.20 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था.
–
एफएम/वीसी
You may also like
Nashra Sandhu का हुआ ब्रेन फेड, दिमाग की बत्ती हुई गुल और स्टंप्स पर बैट मारकर हो गईं OUT; देखें VIDEO
मोदी सरकार की सौगात: केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा मोटा बोनस!
रेलवे ALP रिजल्ट 2025: खुशखबरी! आपका रिजल्ट आ गया, अभी चेक करें!
गांधी जयंती पर वाराणसी में सीवर सफाई के लिए छह वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
गांधी एवं शास्त्री की जयंती पर एनसीआर में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन