शिमला, 3 नवंबर . Himachal Pradesh के Chief Minister सुखविंदर सिंह सुक्खू ने Monday को India महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर को 1 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि देने का ऐलान किया. शिमला जिले के रोहड़ू क्षेत्र की रहने वाली रेणुका ठाकुर विश्व चैंपियन भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा रही हैं.
Chief Minister ने खिताब जीतने पर रेणुका ठाकुर से फोन पर बात की. इसके साथ ही उन्होंने पूरी भारतीय टीम को अपना पहला विश्व कप जीतकर इतिहास रचने के लिए बधाई दी.
Chief Minister ने कहा, “राज्य को रेणुका ठाकुर की उपलब्धि पर गर्व है, जिन्होंने विश्व स्तर पर Himachal Pradesh का नाम रोशन किया है.” इसी के साथ Chief Minister ने उम्मीद जताई कि अन्य लड़कियां अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए रेणुका से प्रेरणा लेंगी.
परसा गांव की रहने वाली रेणुका के परिवार ने India की ऐतिहासिक विश्व कप जीत का जमकर जश्न मनाया. रेणुका की मां सुनीता ठाकुर बेटी की उपलब्धि से उत्साहित नजर आईं. उन्होंने बताया कि रेणुका बचपन में कपड़े से बनी गेंद से खेलती थीं.
सुनीता ठाकुर ने कहा, “ईश्वर सभी को रेणुका जैसी बेटी दे. हम सभी माता-पिता से कहना चाहते हैं कि अगर आपकी बेटियां आगे बढ़ना चाहती हैं, तो उन्हें कभी पीछे न खींचे. उनका साथ दें, उन्हें प्रोत्साहित करें.”
क्रिकेटर के भाई विनोद ठाकुर ने कहा, “मुझे अपनी बहन पर गर्व है. हमने पूरा मैच देखा. उनकी गेंदबाजी और विकेट हासिल करने की क्षमता असाधारण थी. हमने उन्हें फोन पर बधाई दी है.”
India ने Sunday को नवी Mumbai में खेले गए फाइनल मैच को 52 रन से अपने नाम किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 7 विकेट खोकर 298 रन बनाए. इसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट (101) की शतकीय पारी के बावजूद 45.3 ओवरों में महज 246 रन पर ऑलआउट हो गई. India की ओर से दीप्ति शर्मा ने सर्वाधिक 5 विकेट हासिल किए.
–
आरएसजी/एबीएम
You may also like

'वो कुछ भी पकड़ें, जनता वोट नहीं देगी'...राहुल गांधी के मछली पकड़ने वाले वीडियो पर BSP का तंज

केरल : चलती ट्रेन से फेंकी गई टीनएजर की हालत गंभीर, जांच जारी

नोएडा कारोबारी के दो मोबाइल नंबरों पर रजिस्टर्ड थीं 123 फर्जी फर्में, अब GST रजिस्ट्रेशन होगा रद्द

VIDEO: मैं जिंदा रहूंगी और…हवस' पूरी नहीं होने पर बिलबिलाए पति ने फेंका था छत से नीचे- महिला ने बताई बेडरूम की कहानी

दो साइबर कैफे से 36 लाख से अधिक की राशि बरामद,अनुमंडल प्रशासन ने देर रात की छापेमारी




