New Delhi, 24 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन द्वारा राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव को Chief Minister पद का चेहरा घोषित करने और एनडीए के सीएम चेहरे को लेकर तंज कसने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अश्विनी कुमार चौबे ने करारा जवाब दिया है.
अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि नीतीश कुमार एनडीए के नेता हैं, हमारे मुखिया हैं. हम पीएम Narendra Modi और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं. एनडीए की जीत एक बार फिर सुनिश्चित है. नीतीश कुमार हमारे मुखिया थे, हैं और रहेंगे. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि वह बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के नेता हैं.
से बातचीत में चौबे ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग जेपी आंदोलन में हमारे साथ थे. उनके डीएनए में ही जहर, छल और भ्रष्टाचार भरा है. ऐसे लोग बिहार पर कभी शासन नहीं कर सकते. जेपी आंदोलन का सपना एक नए बिहार का था, और आज नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रहा बिहार वही नया बिहार है.
उन्होंने जंगलराज के दौर का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय एक मां को चिंता रहती थी कि सुबह घर से निकला उसका बेटा शाम तक लौटेगा भी या नहीं. नीतीश कुमार ने बिहार को जंगलराज के उस खौफ से बाहर निकाला और सुशासन के तहत विकास किया है.
राजद नेता तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि बिहार अब आतंक के माहौल को बर्दाश्त नहीं करेगा. महागठबंधन की घोषणाएं मुंगेरीलाल के हसीन सपनों जैसी हैं. राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव ने नौकरी के नाम पर लोगों से जमीनें हड़पीं. गोपालगंज में सैकड़ों लोगों से नौकरी के नाम पर जमीनें लिखवाई गईं.
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने जेपी आंदोलन की आत्मा को चोट पहुंचाई है. जिनके डीएनए में भ्रष्टाचार हो वे बिहार का शासन नहीं चला सकते.
तेजस्वी यादव के Governmentी नौकरी के दावों पर चौबे ने कहा कि तेजस्वी यादव झूठे दावे कर रहे हैं. उनके वादे हवा-हवाई हैं. बिहार की जनता को विकास करने वाली Government पर भरोसा है. वे कभी भी उनके बिहार में आतंक फैलाने वालों की Government नहीं बनाएंगे.
–
डीकेएम/एबीएम
You may also like

शरीर में दवाओं का असर समझेगा सेंसर, IIT कानपुर के वैज्ञानिकों ने 10 साल की मेहनत हासिल की उपलब्धि

Satara Doctar Suicide Case: चार बार रेप, 21 बार शिकायत, 4 पन्ने का सुसाइड नोट, सांसद की धमकी, सतारा डॉक्टर केस में खून खौला देने वाले खुलासे

'एलआईसी ने 33,000 करोड़ रुपये अडानी ग्रुप को दिए': कांग्रेस का बड़ा आरोप, जेपीसी-पीएसी जांच की मांग

वर्जिनिटी सर्टिफिकेट ही नहीं, छात्रा के परिवार से की थी दो और डिमांड! मुरादाबाद के मदरसे का डर्टी सच

Skin Care Tips- सर्द मौसम के कारण फट गई है स्किन, तो अपनाएं ये रात में करने वाले ये उपाय




