जोधपुर, 21 अक्टूबर . जोधपुर रेलवे मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि त्योहार के मौसम में यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए कई खास इंतजाम किए गए हैं. छठ को देखते हुए रेलवे ने जोधपुर मंडल में विशेष व्यवस्थाएं की हैं.
उन्होंने कहा कि देशभर में हजारों स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं और जोधपुर मंडल में भी 7 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें शुरू की गई हैं. इसके अलावा 14 जोड़ी नियमित ट्रेनों में 49 नए कोच जोड़े गए हैं, जो पहली बार किया गया एक बड़ा कदम है.
डीआरएम ने बताया कि इस बार स्टेशनों पर भीड़ कम दिख रही है, क्योंकि यात्रियों को सुविधाजनक और सुनियोजित तरीके से ट्रेनों में चढ़ाया-उतारा जा रहा है.
उन्होंने कहा, “हम पहले से योजना बनाते हैं कि स्पेशल ट्रेनें कहां और कब चलानी हैं, कोच कहां जोड़े जाएं और ट्रेनें किस दिशा में जाएं.” ज्यादातर यात्री बिहार, उत्तर प्रदेश, Mumbai और Ahmedabad की ओर जा रहे हैं, जिसके लिए इन रूट्स पर विशेष रेलगाड़ियों की व्यवस्था की गई है.
अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि 7 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों में हर दिन 3,000 से 3,500 यात्री सफर कर रहे हैं. नियमित ट्रेनों में भी 30,000 से 50,000 यात्री प्रतिदिन यात्रा कर रहे हैं, जिससे जोधपुर मंडल में रोजाना 60,000 से 1 लाख यात्री सफर कर रहे हैं.
उन्होंने प्रतीक्षा सूची की समस्या को हल करने के लिए किए गए प्रयासों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जब प्रतीक्षा सूची बढ़ती है, तो विशेष ट्रेनें और अतिरिक्त कोच जोड़े जाते हैं. 14 जोड़ी ट्रेनों में 49 नए कोच लगाने से यात्रियों को आसानी हुई है.
डीआरएम ने कहा, “विशेष ट्रेनें प्रतीक्षा सूची कम करती हैं, क्योंकि लोग इन्हें प्राथमिकता देते हैं, जिससे नियमित ट्रेनों पर दबाव कम होता है.” अगर यात्री संख्या बढ़ती है, तो और स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना है. अभी जोधपुर मंडल अपनी पूरी क्षमता से काम कर रहा है और यात्रियों को कोई परेशानी नहीं हो रही.
त्योहारों के दौरान रेलवे पर दबाव बढ़ जाता है, लेकिन जोधपुर मंडल के हज़ारों-लाखों रेलकर्मी दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. डीआरएम ने कहा कि जब लोग घरों में त्योहार मना रहे होते हैं या सो रहे होते हैं, तब हमारे पायलट, गार्ड, पॉइंट्समैन, ट्रैकमैन और टिकट चेकिंग स्टाफ जनता की सेवा में जुटे होते हैं. यह रेल मंत्रालय, क्षेत्रीय मुख्यालय और मंडल कार्यालय का संयुक्त प्रयास है, जिससे यात्रियों को अच्छी सुविधाएं मिल रही हैं.
उन्होंने बताया कि अमृत India योजना के तहत Prime Minister ने 15 स्टेशनों का उद्घाटन कर चुके हैं. जोधपुर मंडल में नौखा और बाडमेर के स्टेशन का उद्घाटन जल्द होगा, जबकि बाकी 12 स्टेशन अगले 3-4 महीनों में तैयार हो जाएंगे. जैसलमेर स्टेशन परियोजना 150 करोड़ रुपए की है और यह बनकर तैयार है. पाली स्टेशन के लिए 95 करोड़ रुपए का टेंडर हो चुका है, जो डेढ़-दो साल में पूरा होगा. जोधपुर स्टेशन परियोजना 500 करोड़ रुपए की है, जिसमें एस्केलेटर, लिफ्ट और अलग प्रवेश-निकास द्वार बनाए जा रहे हैं. यह भी डेढ़-दो साल में पूरा होगा.
डीआरएम ने कहा कि ये कदम यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को बढ़ाएंगे. उन्होंने जोधपुर मंडल की मेहनत की तारीफ की और कहा कि यात्री भी इन सुविधाओं से संतुष्ट हैं. रेलवे का यह प्रयास त्योहारों में यात्रियों को घर पहुंचाने और स्टेशन विकास में मील का पत्थर साबित हो रहा है.
–
एसएचके/वीसी
You may also like
राजद–कांग्रेस को सरकार से बाहर करे झामुमो : आजसू
भाजपा सरकार किसानों व लोगों की आर्थिक तरक्की के लिए गौपालन को बढ़ावा दे रही है- हेमंत
सीहोरः प्राचीन संस्कृति की अनुपम छटा बिखेरता बारह खम्भा मेला प्रारंभ
ग्वालियर में करवाचौथ पर साड़ी की मांग को लेकर पति-पत्नी का थाने में हुआ विवाद
बथुआ: स्वास्थ्य के लिए अद्भुत लाभ और गांठ-पथरी के उपचार में सहायक