पूर्णिया, 15 सितंबर . बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार ने Monday को बिहार के विकास को लेकर Prime Minister Narendra Modi के सहयोग की तारीफ की. उन्होंने कहा कि देश और बिहार दोनों का विकास हो रहा है.
दरअसल, Prime Minister मोदी Monday को बिहार के पूर्णिया पहुंचे, जहां उन्होंने 40 हजार करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश के Chief Minister नीतीश कुमार ने कहा कि Prime Minister मोदी ने देश के लिए बहुत काम किया है और बिहार को भी बहुत सहयोग दे रहे हैं. इससे बिहार तेजी से प्रगति करेगा. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों को खड़े होकर पीएम मोदी को प्रणाम करने के लिए कहा.
बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 से एनडीए की Government बनने के बाद से बिहार का विकास हो रहा है. उन्होंने पहले की Governmentों पर कोई काम न करने का आरोप लगाया. राजद के साथ दोबारा गठबंधन की संभावना को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि अब ऐसा कोई सवाल ही नहीं उठता. कुछ समय पहले गड़बड़ी हुई थी, लेकिन अब सवाल ही पैदा नहीं होता.
इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कई योजनाओं का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि वृद्ध, दिव्यांग और विधवा महिलाओं की पेंशन 400 रुपए से बढ़ाकर 1100 रुपए कर दी गई है. हर घर में बिजली पहुंचा दी गई है और अब बिजली पूरी तरह मुफ्त होगी. उन्होंने आगे कहा कि अगले पांच सालों में एक करोड़ लोगों को नौकरी और रोजगार दिया जाएगा.
–
एमएनपी/पीएसके
You may also like
छात्रवृत्ति के लिए कल्याण कॉम्प्लेक्स का आठ को घेराव करेगा आजसू
खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोपी प्रबंधक व उसकी पत्नी के खिलाफ केस कार्यवाही पर रोक
जयपुर-अजमेर हाईवे पर गैस टैंकर पलटने से हुआ बड़ा हादसा
हाईकोर्ट भवन में बेबी फीडिंग रूम बनाने का मामला, सुनवाई 11 नवम्बर को
पत्नी की हत्या में पति को आजीवन कारावास