उदयपुर, 7 सितंबर (Udaipur Kiran News). प्रवासी कुमावत क्षत्रिय समाज समिति की सर्वसम्मति से गठित नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को आयड़ महातिया स्थित महावीर हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित किया गया.
समारोह की अध्यक्षता संरक्षक सुरेश कुमावत सिरसवा और दिलीप आशीवाल ने की. इस अवसर पर अध्यक्ष हरीश वर्मा आशीवाल, सचिव मोहनलाल कुमावत लाडण्वा, कोषाध्यक्ष शिव बक्श राम निमिवाल और वरिष्ठ सदस्य विश्वेश्वर लाल मंडावरा मौजूद रहे.
वरिष्ठ सदस्य मंडावरा ने नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष गिरधारी लाल कुमावत छापरवाल, संगठन मंत्री डॉ. ललित कुमावत अनावदिया, मीडिया प्रभारी राजेश वर्मा बसानीवाल सहित संरक्षक देवी प्रसाद वर्मा, दिलीप वर्मा, परमेश्वर लाल मंडावरा, गुलाब चंद कुमावत आशीवाल, सुरेश कुमावत सिरसवा, मंत्री सुनील कमावत, राधेश्याम घोड़ेला, रामनिवास कुमावत, शंकर लाल कुमावत, रमेश चंद कुमावत, सदस्य अशोक कुमार कुमावत, कमलेश वर्मा, प्रभु दयाल कुमावत, पंकज आर्य, विजय कुमावत, पंकज कुमावत और मनीष कुमावत को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. अंत में सचिव मोहनलाल कुमावत ने सभी का आभार व्यक्त किया.
You may also like
LIC जीवन लाभ: फिक्स्ड डिपॉजिट से कहीं ज्यादा रिटर्न, जानिए कैसे बनाएं मोटा फंड!
रांची में पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक अपराधी घायल, दो अन्य गिरफ्तार, कई हथियार बरामद
खुशखबरी! 150 साल तक जिंदा रह सकेगा इंसान! आप भी जानें तरीका
Video: लोको पायलट पति को नहीं मिली छुट्टी तो रेलवे स्टेशन पर ही करवा चौथ मनाती नजर आई महिला, वीडियो वायरल
Ahoi Ashtami Vrat Katha: अहोई अष्टमी व्रत कथा, इसके पाठ से अहोई माता होंगी प्रसन्न