New Delhi, 31 अगस्त . Prime Minister Narendra Modi ने अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की महिला देवकी देवी का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि कैसे देवकी देवी ने सौर ऊर्जा की मदद से अपने गांव की किस्मत बदल दी. आज वह सिर्फ अपने लिए ही नहीं, बल्कि अपने आसपास के कई किसानों के लिए भी पानी की व्यवस्था कर रही हैं. लोग उन्हें प्यार से ‘सोलर दीदी’ कहते हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि सौर ऊर्जा से किसानों की जिंदगी में बड़ा बदलाव आ रहा है. वही खेत, वही मेहनत, वही किसान हैं, लेकिन अब मेहनत का फल पहले से कहीं अधिक मिलता है. यह बदलाव सौर ऊर्जा से चलने वाले पंप और चक्की के कारण संभव हुआ है. देश के कई राज्यों में सैकड़ों सौर चक्कियां लग चुकी हैं, जिन्होंने किसानों की आय के साथ-साथ उनके चेहरे की रौनक भी बढ़ा दी है.
Prime Minister ने खास तौर से बिहार की देवकी देवी का उदाहरण देते हुए बताया कि उन्होंने सौर पंप की मदद से अपने गांव की किस्मत बदल दी है. मुजफ्फरपुर के रतनपुरा गांव की रहने वाली देवकी देवी को लोग अब प्यार से ‘सोलर दीदी’ कहते हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि देवकी देवी का जीवन आसान नहीं था. उनकी शादी कम उम्र में हो गई थी, उनके पास छोटा सा खेत था और चार बच्चों की जिम्मेदारी थी. भविष्य की कोई साफ तस्वीर नहीं थी, लेकिन उनका हौसला कभी नहीं टूटा. वे एक स्वयं सहायता समूह से जुड़ीं, जहां उन्हें सौर पंप के बारे में जानकारी मिली. उन्होंने सौर पंप लगाने के लिए प्रयास शुरू किए और उसमें सफल भी रहीं.
Prime Minister ने आगे बताया कि सोलर दीदी के सौर पंप ने गांव की तस्वीर ही बदल दी. जहां पहले कुछ एकड़ में ही सिंचाई संभव थी, अब उनके सौर पंप से चालीस एकड़ से अधिक जमीन में पानी पहुंच रहा है. इस प्रयास में गांव के कई अन्य किसान भी जुड़ गए हैं. उनकी फसलें हरी-भरी हो रही हैं और उनकी आमदनी में भी बढ़ोतरी हुई है.
‘मन की बात’ कार्यक्रम में पीएम मोदी ने इस उदाहरण के माध्यम से सौर ऊर्जा के उपयोग और महिला सशक्तिकरण का संदेश देते हुए कहा कि यह तकनीक और हौसला देश के छोटे किसानों और ग्रामीण महिलाओं की जिंदगी बदल सकता है. उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे इस बदलाव का हिस्सा बनें और सौर ऊर्जा के माध्यम से अपनी खेती और जीवन को समृद्ध करें.
–
पीके/केआर
You may also like
मच्छर` आपके घर का पता भूल जायेंगे और आपके घर को देखकर डरेंगे जानिये आखिर कैसे
बीमारी में पति कर रहा था शारीरिक संबंध बनाने की जिद, …मेरा मन नहीं थी, इसलिए गला दबा कर मार दिया
हो जाइए तैयार 'लूट मुबारक' के लिए, कनिका मान ने दिया निमंत्रण!
ICC Women's World Cup 2025 की विजेता टीम को मिलेगी इतनी मोटी राशि, जानकर उड़ जाएगी नींद
झारखंड में शिक्षक नियुक्ति मामले में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, फैक्ट फाइंडिंग कमीशन के गठन का आदेश