Next Story
Newszop

वो चार बल्लेबाज, जिनके नाम 'मैनचेस्टर' में सर्वाधिक तीन शतक

Send Push

New Delhi, 23 जुलाई . भारत-इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ‘ओल्ड ट्रैफर्ड’ मैदान पर टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाना है. टेस्ट फॉर्मेट में इस मैदान पर सिर्फ चार बल्लेबाज तीन शतक जमा सके हैं. आइए, इनके बारे में जानते हैं.

कथबर्ट गॉर्डन ग्रीनिज: वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज ने साल 1976 से लेकर 1988 के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड में चार टेस्ट मैच खेले, जिसकी पांच पारियों में उन्होंने 100.60 की औसत के साथ कुल 503 रन बनाए. ग्रीनिज ने इस मैदान पर 223 रन की पारी भी खेली है.

डेनिस कॉम्पटन: इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने साल 1939 से 1955 के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड में कुल आठ टेस्ट खेले, जिसकी 13 पारियों में 81.80 की औसत के साथ 818 रन अपने नाम किए. इस मैदान पर 158 रन की पारी खेल चुके कॉम्पटन यहां तीन शतकों के अलावा चार अर्धशतक भी जमा चुके हैं.

एलिस्टेयर कुक: साल 2006 से 2017 के बीच इंग्लैंड के इस दिग्गज खिलाड़ी ने यहां कुल आठ टेस्ट खेले, जिसकी 13 पारियों में 57.08 की औसत के साथ 685 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने तीन शतक और इतने ही अर्धशतक जमाए. ओल्ड ट्रैफर्ड में उन्होंने 127 रन की पारी भी खेली है.

एलेक्स स्टीवर्ट: इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने साल 1992 से 2002 के बीच यहां नौ टेस्ट खेले, जिसकी 14 पारियों में 58.66 की औसत के साथ 704 रन बनाए. ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर उन्होंने तीन शतक और एक अर्धशतक लगाए. स्टीवर्ट ने यहां साउथ अफ्रीका के खिलाफ 164 रन की पारी भी खेली है.

भले ही मैनचेस्टर में सबसे ज्यादा शतक लगाने वालों में जो रूट का नाम नहीं है, लेकिन वह इस मैदान पर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

जो रूट ने ओल्ड ट्रैफर्ड में अब तक 11 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 19 पारियों में 65.20 की औसत के साथ कुल 978 रन बना चुके हैं. रूट ने यहां 254 रन की पारी खेली है. उन्होंने इस मैदान पर एक शतक और सात अर्धशतक जड़े हैं.

आरएसजी

The post वो चार बल्लेबाज, जिनके नाम ‘मैनचेस्टर’ में सर्वाधिक तीन शतक appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now