पटना, 5 अगस्त . राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से निष्कासित बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने Tuesday को बगावती तेवर अपनाते हुए पांच राजनीतिक दलों से गठबंधन की घोषणा कर दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर राजद भी इस गठबंधन में आना चाहता है तो वह भी शामिल हो सकता है.
पटना में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में तेज प्रताप यादव ने पांच दलों से गठबंधन का ऐलान किया. इसमें संयुक्त किसान विकास पार्टी, विकास वंचित इंसान पार्टी (वीवीआइपी), भोजपुरिया जन मोर्चा (बीजेएम), प्रगतिशील जनता पार्टी और वाजिब अधिकार पार्टी जैसे दल शामिल हैं.
उन्होंने साफ किया कि वे किसी जाति को लेकर राजनीति के मैदान में नहीं उतर रहे, बल्कि बिहार में रोजगार और शिक्षा की बात करेंगे. बिहार में जीत मिली, तो वे लोहिया, कर्पूरी ठाकुर और जयप्रकाश नारायण के सपनों को पूरा कर संपूर्ण विकास करेंगे.
उन्होंने कहा कि हमारे गठबंधन की थीम और उद्देश्य बिल्कुल साफ है, हम मिलकर बिहार में पुनः सामाजिक न्याय, सामाजिक हक और संपूर्ण बदलाव को लेकर आगे बढ़ेंगे और अगर जनता हमें विजयी बनाने का काम करेगी तो हम लोगों का वचन है कि हम बिहार का संपूर्ण विकास करने का काम करेंगे. उन्होंने बताया कि वह छोटे भाई तेजस्वी यादव को आशीर्वाद दे चुके हैं.
तेज प्रताप ने कहा, “मेरे और तेजस्वी के बीच बात नहीं होती है. लेकिन, मैंने हमेशा उन्हें आशीर्वाद दिया है. अगर वो मुझे आज टीवी पर सुन रहे हैं तो उनको मैं आशीर्वाद दे रहा हूं कि आप ऐसे ही आगे बढ़िए.”
उन्होंने महुआ सीट से चुनाव लड़ने की बात दोहराते हुए कहा कि महुआ के लिए हमने बहुत काम किया है और आने वाले चुनाव में बिहार के लिए लड़ाई लड़ने को तैयार हैं.
उल्लेखनीय है कि एक वीडियो के सामने आने के बाद राजद के अध्यक्ष लालू यादव ने अपने पुत्र और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव को पार्टी से निष्कासित कर दिया था. इसके बाद तेज प्रताप ने अलग राह पकड़ ली है.
–
एमएनपी/एबीएम
The post लालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप ने फिर दिखाए बगावती तेवर, पांच दलों से किया गठबंधन appeared first on indias news.
You may also like
OICL Assistant Recruitment 2025: 500 पदों के लिए आवेदन शुरू, जान लें अप्लाई करने का तरीका
अमेरिकी टैरिफ का भारत पर प्रभाव केवल जीडीपी का 0.19 प्रतिशत रहने का अनुमान : पीएचडीसीसीआई
भाजपा सांसद समिक भट्टाचार्य ने कहा, 'सुवेंदु अधिकारी के साथ बड़ी अनहोनी हो सकती थी'
हुमा कुरैशी ने भूटान में पूरा किया 'टाइगर नेस्ट ट्रेक', बताया जीवन बदलने वाला अनुभव
Government Jobs: पशु चिकित्सा अधिकारी के 1100 पदों की भर्ती के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया