इंदौर, 9 नवंबर . इंदौर Police की क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक जालसाज को गिरफ्तार किया है. जालसाज ने Police आरक्षक की नौकरी लगवाने के नाम पर युवती से 6 लाख रुपए की ठगी की थी. आरोपी खुद को Police आरक्षक बताकर युवती को बिना परीक्षा दिए नौकरी दिलाने का झांसा दे रहा था.
Police के अनुसार, युवती ने Police आयुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि देवास के रहने वाले अजय पाटीदार ने उससे कहा कि वह उसे 6 लाख रुपए में Police में आरक्षक की नौकरी दिला सकता है. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए Police आयुक्त, नगरीय इंदौर ने तत्काल जांच के आदेश दिए. इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने तकनीकी और साइबर साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह केवल 10वीं कक्षा तक पढ़ा है और खेती-किसानी का काम करता है. वह कई युवतियों से दोस्ती करने के लिए खुद को Policeकर्मी बताता था. इसी दौरान उसने शिकायतकर्ता युवती को भी झांसे में लेकर नौकरी लगवाने की फर्जी बात कही और उससे 6 लाख रुपए का फर्जीवाड़ा किया.
Police जांच में पता चला कि आरोपी के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत दो प्रकरण देवास जिले में पहले से ही दर्ज हैं. इसके अलावा थाना आजाद नगर, इंदौर में भी उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा चुकी है.
क्राइम ब्रांच ने आरोपी के खिलाफ अपराध बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. फिलहाल, आरोपी से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने कितने और लोगों को ठगा है.
डीसीपी राजेश त्रिपाठी ने बताया कि Police साइबर साक्ष्यों और आरोपी के मोबाइल डाटा की जांच कर रही है. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं उसके अन्य सहयोगी तो इस फर्जीवाड़े में शामिल नहीं हैं.
–
एएसएच/डीकेपी
You may also like

CBIC Vacancy 2025: 10वीं पास-ITI वालों के लिए कस्टम डिपार्टमेंट में निकली सरकारी नौकरी, ₹92000 तक मिलेगी सैलरी

Lower Circuit Share: 20% का लोअर सर्किट... चढ़ते बाजार में क्यों फिसल गया यह शेयर, इस साल आधी रह गई कीमत

सम्राट चौधरी के बयान पर मीसा भारती का पलटवार, कहा- तेजस्वी अकेले ही एनडीए पर भारी

फरीदाबाद में बड़ी आतंकी साजिश का खुलासा, जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा डॉक्टर गिरफ्तार

एशेज से पहले आग उगल रहे मिचेल स्टार्क, खतरनाक यॉर्कर से 'तोड़ा पैर', VIDEO देख कांपने लगेंगे अंग्रेज!




