New Delhi, 19 अक्टूबर . दीपावली और छठ जैसे बड़े त्योहारों पर लोग बड़े शहरों से अपने घर जा रहे हैं. इस बीच रेलवे की व्यवस्था जांचने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव Sunday को दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचे.
अश्विनी वैष्णव ने मीडिया से बातचीत में बताया कि इस बार त्योहारों के मौसम में घर जाने वाले यात्रियों की संख्या पहले से कहीं अधिक है. दिवाली से पहले लगभग डेढ़ लाख यात्री ट्रेन से अपने घरों की ओर जा रहे हैं. लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए रेलवे ने अतिरिक्त ट्रेनें चलाई हैं और सभी आवश्यक तैयारियां की गई हैं.
उन्होंने स्टेशन पर मौजूद रेलवे कर्मचारियों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि त्योहारों के इस व्यस्त समय में हर कर्मचारी चौबीसों घंटे यात्रियों की सुविधा के लिए तत्पर है. मंत्री ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हर यात्री सुरक्षित और सुखद यात्रा करते हुए अपने परिवार तक पहुंचे.
हाल ही में social media पर कुछ भ्रामक वीडियो वायरल हो रहे थे, जिनमें दावा किया गया कि रेलवे स्टेशनों पर भारी अव्यवस्था और भीड़ के कारण यात्रियों को कठिनाई हो रही है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अश्विनी वैष्णव ने साफ कहा कि ऐसे वीडियो पूरी तरह झूठे और भ्रामक हैं. सभी स्टेशनों पर व्यवस्था सुचारू है और यात्रियों से अनुरोध है कि ऐसे अफवाह फैलाने वालों से सावधान रहें.
रेल मंत्री ने आनंद विहार स्टेशन पर बने मिनी कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया, जहां से cctv के माध्यम से प्लेटफॉर्म और यात्री गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है. उन्होंने अधिकारियों से सुरक्षा और सफाई व्यवस्था की जानकारी ली और यात्रियों से भी सीधे संवाद किया.
स्टेशन पर मौजूद लोगों के साथ मंत्री वैष्णव ने फोटो भी खिंचवाईं. बच्चों और बुजुर्ग यात्रियों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि रेलवे ने इस बार खास इंतजाम किए हैं. स्टेशन के बाहर होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं ताकि यात्री आराम से अपनी ट्रेन का इंतजार कर सकें.
–
पीआईएम/वीसी
You may also like
रात को सोने से पहले गुनगुने पानी के साथ खा` लें 2 लौंग फायदे जान हैरान हो जाएंगे आप
Health Tips- पौधे जो देते हैं सबसे ज्यादा ऑक्सीजन, आज ही लगाए घर में
New Brahmos Missile: पाकिस्तान और चीन की नींद उड़ाने आ रही नई ब्रह्मोस मिसाइल, इतनी दूर तक दुश्मन के इलाके को कर देगी धुआं-धुआं
Sport News- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली की बड़ी पारियां, आइए एक नजर डालें
ICC Women's World Cup: भारत को मिली लगातार तीसरी हार, दीप्ति शर्मा ने हासिल की ये उपलब्धियां