नई दिल्ली, 6 जुलाई . बिहार में कुछ ही महीनों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारी में जुट गई हैं और राजनेता ताबड़तोड़ रैलियां-जनसभाएं कर रहे हैं. इससे पहले राज्य में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर घमासान मचा हुआ है. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने सुप्रीम कोर्ट में इसके खिलाफ याचिका दाखिल की है.
बिहार में चुनाव आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कराने के फैसले को राजद सांसद मनोज झा ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. उन्होंने याचिका दायर कर सुप्रीम कोर्ट से चुनाव आयोग के फैसले पर रोक लगाने की मांग की है. इससे पहले एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद महुआ मोइत्रा भी चुनाव आयोग के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे चुकी हैं.
इन याचिकाओं में कहा गया है कि चुनाव आयोग द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण कराने का फैसला मनमाना है. इसके चलते बिहार के लाखों मतदाताओं का मतदान का अधिकार छीन जाएगा. आपको बता दें कि बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव है. इससे पहले चुनाव आयोग ने 24 जून को बिहार में वोटर लिस्ट के एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिविजन) करने का ऐलान किया था.
कई विपक्षी दल के नेता भी चुनाव आयोग के इस फैसले पर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. इस मामले में चुनाव सुधारों पर नजर रखने वाली संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने अपनी याचिका में कहा है कि चुनाव आयोग का फैसला भारतीय संविधान के खिलाफ है. विशेष गहन पुनरीक्षण की वजह से वो लोग जो गरीब हैं, जिनके पास दस्तावेज नहीं हैं, उन्हें मतदान देने के अधिकार से वंचित किया जा सकता है.
–
डीकेपी/डीएससी
You may also like
ब्रिक्स में पीएम मोदी का स्पष्ट संदेश: पुरानी सोच से नहीं सुलझेंगी नई चुनौतियां, वैश्विक संस्थाओं में सुधार अति-आवश्यक
बिहार: कटिहार में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद, मंदिर पर पथराव के बाद बिगड़े हालात, मुहर्रम जुलूस के दौरान हुआ था बवाल
प्रधानमंत्री मोदी का ब्रिक्स में सख्त संदेश- आतंकवाद पर नीति नहीं, नैतिकता चाहिए
डायरेक्टर अपूर्व लाखिया का खौफनाक स्काइडाइविंग अनुभव: जान बचाने के लिए किया ये काम!
राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' में एमसी स्क्वायर का नया गाना 'राज करेगा मालिक' क्यों है खास?