देहरादून, 24 जून . त्रिशूल शूटिंग रेंज, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, रायपुर में आयोजित नेशनल सिलेक्शन ट्रायल्स 3 और 4 (ग्रुप ‘ए’ राइफल/पिस्टल) की शुरुआत के पहले दिन ओलंपियन अनीश भनवाला ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (आरएफपी) टी3 मेन्स क्वालिफिकेशन स्टेज 1 में शानदार प्रदर्शन करते हुए लीडरबोर्ड में पहला स्थान हासिल किया.
अनीश ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया, 99, 97 और 97 के स्कोर के साथ कुल 293 अंक बनाकर क्वालिफिकेशन के पहले चरण के अंत में शीर्ष स्थान पर रहे. उनके पेरिस ओलंपिक टीम साथी विजयवीर सिद्धू (99, 99, 94) ने 292 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि अनीश के हरियाणा के साथी मनदीप सिंह 290 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
शीर्ष पांच में नेवी के प्रदीप सिंह शेखावत (290 अंक) और उत्तराखंड के अंकुर गोयल (289 अंक) भी शामिल रहे.
क्वालिफिकेशन के स्टेज 2 के बाद टॉप छह निशानेबाज इवेंट के फाइनल में प्रवेश करेंगे.
प्रतियोगिता का रोमांच बुधवार, 25 जून को भी जारी रहेगा, जब मेन्स आरएफपी टी3 क्वालिफिकेशन स्टेज 2 और फाइनल मुकाबला आयोजित होगा. दूसरे दिन 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन महिला वर्ग और 10 मीटर एयर राइफल पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले भी निर्धारित हैं.
ये ट्रायल्स अगस्त में कजाकिस्तान में होने वाली 16वीं एशियन शूटिंग चैंपियनशिप 2025 और सितंबर में चीन के निंगबो में आयोजित होने वाले आईएसएसएफ वर्ल्ड कप के लिए भारतीय निशानेबाजी टीम के चयन में अहम भूमिका निभाएंगे.
–
आरआर/
You may also like
Mira Road: मुंबई से बड़ी खबर! राज ठाकरे इस दिन जाएंगे मीरा रोड, महाराष्ट्र और देश की नजरें टिकीं
छांगुर बाबा और नीतू ने देखी जब अपनी ध्वस्त कोठी तो फूट-फूटकर रोने लगे, बलरामपुर में छानबीन, कई दस्तावेज मिले
भाड़ में जाए दुनिया कहकर 24 साल की बेटी ने की अपने 50 साल के पिता से शादी, वीडियो हुआ वायरल, लोगों के उड़े होश '
1 नहीं 2 नहीं पुरे 64 लोगों की दरिंदगी की शिकार हुई इस लड़की ने सुनाई अपनी दर्दभरी दास्ताँ, पूरे क्षेत्र में मच गई सनसनी '
बेटी की गुमशुदगी से परेशान पिता ने दर्ज कराई अपहरण की FIR उधर बेटी ने फेसबुक पर लिखा – GOT MARRIED पापा परेशान मत करो '