Mumbai , 22 सितंबर . Actress रुक्मिणी वसंत की आने वाली फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. वह इस फिल्म में राजकुमारी कनकवती के किरदार में दिखाई देंगी.
Actress रुक्मिणी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने किरदार के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि इस फिल्म में उनका किरदार अपनी जमीन, लोककथाओं और आस्था को सबके सामने पेश करने के जैसा था.
Monday को जारी हुए फिल्म के ट्रेलर में वह एक राजकुमारी के किरदार में बहुत ही सुंदर दिख रही थीं. अपने किरदार के बारे में बात करते हुए रुक्मिणी ने कहा, “मेरे लिए राजकुमारी कनकवती मेरे जीवन की सबसे खास यात्राओं में से एक है. यह सिर्फ शाही दिखने के बारे में नहीं था, बल्कि हर सीन में अपनी जमीन, अपनी लोककथाओं और अपनी आस्था को लेकर चलने के बारे में था.”
उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि इसलिए ट्रेलर इतना प्रभावशाली लगता है क्योंकि इसके दृश्यों में एक पूरी संस्कृति की भावना झलकती है. कनकवती शाही परिवार से हैं, लेकिन वह मानवीय और संवेदनशील भी हैं. मुझे उनकी शालीनता के साथ-साथ उनके साहस के आगे भी झुकना पड़ा. मैं सिनेमाघरों में लोगों से मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं.”
‘कांतारा: चैप्टर 1’ के ट्रेलर में दक्षिण भारतीय संस्कृति और उसकी लोक कथाओं की गाथा दिखाई देगी. इसके ट्रेलर में दिखाया गया है कि रुक्मिणी का किरदार राजकुमारी कनकवती इस कहानी में एक नया तूफान लेकर आएगा. इसमें वह ऋषभ शेट्टी के किरदार की प्रेमिका के रोल में दिखाई देंगी.
कुछ दिनों पहले ही Actress ने इसकी डबिंग पूरी की थी. इसकी तस्वीरें उन्होंने social media पर शेयर करते हुए यह जानकारी फैंस के साथ साझा की और कहा था कि वह इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित हैं.
‘कांतारा: चैप्टर 1’ के साथ ही रुक्मिणी के पास बहुत सी फिल्में हैं जिनके जरिए वह लोगों का मनोरंजन करती दिखाई देंगी. वह Actor यश और गीतू मोहनदास की फिल्म ‘टॉक्सिक’ में नजर आएंगी और एनटीआर जूनियर के साथ ‘एनटीआरनील’ नाम की फिल्म का भी हिस्सा हैं.
–
जेपी/एएस
You may also like
पीओके भारत का हिस्सा, सरकार कराए उसे कब्जा मुक्त : डॉ. एसटी हसन
'होमबाउंड' अभिनेता विशाल जेठवा ने अंग्रेजी भाषा के संघर्षों पर की बात, साझा किया अपना अनुभव
जिस दिन अभिषेक पूरे 20 ओवरों तक टिक जाएं, 200 रन बना सकते हैं : योगराज सिंह
रुक्मिणी वसंत ने बताया 'कांतारा: चैप्टर 1' में कैसा है उनका किरदार
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं ऋषभ पंत