ग्रेटर नोएडा, 25 अप्रैल . उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिए.
इस बार जनपद गौतमबुद्ध नगर में हाई स्कूल वर्ग में यश मेमोरियल स्कूल, नोएडा की छात्रा तन्वी नागर ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में टॉप किया है.
तन्वी के बाद शीतल सिंह ने 93.17 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया. वह भी यश मेमोरियल स्कूल की ही छात्रा हैं. तीसरे स्थान पर कृष्णा रहे, जिन्होंने 92.83 प्रतिशत अंक प्राप्त किए. वह एडीएस इंटर कॉलेज, नवादा दनकौर के छात्र हैं.
इंटरमीडिएट परीक्षा में वीआरयसवी इंटर कॉलेज, कलौंदा के छात्र देव ने 90.80 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है.
दूसरे स्थान पर सीआरएस गर्ल्स इंटर कॉलेज, सदरपुर की छात्रा अनुष्का कुमारी रहीं, जिन्होंने भी 90.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए. तीसरे स्थान पर केसीएस गर्ल्स इंटर कॉलेज, सूरजपुर की अंशु जायसवाल रहीं, जिन्होंने 89.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए.
जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि इस वर्ष हाई स्कूल में 91.15 प्रतिशत और इंटर में 86.56 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं.
उन्होंने यह भी बताया कि वर्ष 2024 में हाई स्कूल में जनपद की स्थिति गिरकर प्रदेश में 31वें स्थान पर पहुंच गई है, जबकि पिछले वर्ष यह तीसरे स्थान पर था. इंटरमीडिएट में स्थिति में सुधार देखा गया है, जहां जनपद 14वें स्थान पर आया है, जबकि पिछली बार यह 32वें स्थान पर था.
–
पीकेटी/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
1 साल तक नोटों में गोते लगाएंगे 6 राशि वाले लोग, गुरु' बना देंगे राजा, खुद इतराएंगे अपनी किस्मत पर 〥
अरबपतियों के घर होती है ये 7 मूर्तियां| वास्तु के हिसाब से काफ़ी शुभ माना जाता हैं‹ 〥
5 मिनट तक नमक को हाथ पर रखिये फिर देखें क्या होता है कमाल, क्लिक करके जानिए‹ 〥
अपने भोजन के लिए इंसानी शव के शरीर का यही हिस्सा क्यों चुनते है अघोरी? जब खाते है तो होता है ऐसा मंजर कि…? 〥
नेपाल में क्यों की जाती है कुत्तों की पूजा , जानें यहाँ 〥