Mumbai , 16 अक्टूबर . कैंसर से जंग जीत चुकीं मशहूर Actress मनीषा कोइराला अब अपनी फिटनेस और स्वस्थ जीवनशैली पर खासा ध्यान देती हैं. वह अक्सर social media पर अपनी हेल्दी डाइट, व्यायाम और योग की तस्वीरें और वीडियो साझा करती रहती हैं. Actress ने Thursday को अपने जीवन दर्शन के बारे में बताया.
Actress ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वे योग के जरिए शांति और संतुलन की खोज करती नजर आईं.
मनीषा ने कैप्शन में लिखा, “जब जिंदगी अनिश्चित लगने लगती है और मन उलझनों में भटकता है तो मैं शांति की तलाश में लौटती हूं. उस शांति में, मैं योग की ओर मुड़ती हूं. यह मेरे लिए केवल व्यायाम नहीं, बल्कि अपने भीतर की यात्रा का रास्ता है. संतुलन वह नहीं है जो मैं बाहर ढूंढती हूं, बल्कि वह है जो मैं अपने भीतर बार-बार पाती हूं.”
मनीषा की यह पोस्ट उनके प्रशंसकों के बीच खूब सराही जा रही है. उनके इस संदेश ने लोगों को प्रेरित किया है कि कठिन परिस्थितियों में भी योग और ध्यान के जरिए मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बनाए रखा जा सकता है.
कैंसर से जंग जीतने के बाद मनीषा ने न सिर्फ अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी, बल्कि सामाजिक कार्यों में भी सक्रियता दिखाई. वह अक्सर कैंसर जागरूकता और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करती हैं.
मनीषा कोइराला ने 1989 में नेपाल से ही अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर दी थी. 1991 में उन्होंने सुभाष घई की फिल्म सौदागर से डेब्यू किया, जिसमें उनके अपोजिट विवेक मुसरान थे. इसके बाद उन्होंने ‘यलगार’, ‘अनमोल’, ‘मिलन’, ‘1942: ए लव स्टोरी’, ‘क्रिमिनल’, ‘बॉम्बे, गुड्डू’, ‘खामोशी’, ‘गुप्त, दिल से’, ‘अचानक’, ‘कारतूस’, ‘बागी’, ‘खौफ’, ‘खौफ’,’मन’, ‘राजा को रानी से प्यार हो गया’ जैसी फिल्में दीं.
पिछली बार Actress को संजय लीला भंसाली की ओटीटी डेब्यू, ‘हीरामंडी : द डायमंड बाजार’ में देखा गया था. भारतीय स्वतंत्रता युग के दौरान लाहौर की ऐतिहासिक हीरा मंडी की पृष्ठभूमि पर आधारित सीरीज ने तवायफों के जीवन की खोज की और इस बात पर गहराई से चर्चा की कि कैसे उनकी व्यक्तिगत और Political यात्रा ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन की जटिलताओं से आकार लेती थी.
–
एनएस/वीसी
You may also like
गेविन लार्सन दोबारा बने न्यूजीलैंड के चयन प्रबंधक
मिर्गी के सबसे आसान 20 रामबाण घरेलु उपाय, जरूर पढ़े` और शेयर करे
चलती ट्रेन से मोबाईल गिर जाए तो ऐसे आसानी से` मिल जाएगा, बस फॉलो करनी होगी ये स्टेप्स
Stocks in News 17 October 2025: Waaree Energies, Infosys सहित इन 10 शेयरों पर आज रहेगी नजर
तंत्र-मंत्र किया फिर बेस्ट फ्रेंड ने जबरन बदलवा दिया जेंडर` 18 दिन तक… करता रहा ये गंदा काम