मेहसाणा , 4 अक्टूबर . स्कूली बच्चों की प्रतिभा को पहचानने और निखारने के मकसद से Gujarat Government मिशन बाल वार्ता कार्यक्रम चला रही है. इसके तहत मेहसाणा जिले के खेरवा क्लस्टर में Governmentी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच कहानी लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
इस प्रतियोगिता में 9 स्कूलों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. इनमें से कई बच्चों की कहानियों को चुना गया है, जिसको लेकर वे बेहद खुश हैं.
छात्र कृष्णा गढ़वी ने कहा कि मेरे स्कूल में बाल वार्ता प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें मेरी कहानी पसंद की गई है, मेरी कहानी साहित्य बाल पुस्तक में छपेगी इसको लेकर मुझे बहुत खुशी है.
विद्यार्थियों का कहना है कि मिशन बाल वार्ता से उन्हें बहुत प्रेरणा मिली है.
छात्रा दीया गाडिया ने कहा कि जिसकी भी कहानी अच्छी थी,उनकी स्टोरी को लेकर प्रेरित किया गया था. चयनित छात्रों में मेरा नाम भी शामिल था. इसकी जानकारी मिलने के बाद मुझे बहुत खुशी मिली. मैं अपने जीवन में कहानी लेखन में करियर बनाऊंगी, मुझे स्टोरी लिखना बहुत पसंद है.
प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों की 21 कहानियों को मानकों के अनुरूप पाया गया. शिक्षा विभाग अब इन कहानियों को एक पुस्तक के रूप में प्रकाशित करेगा.
मेहसाणा की सीआरसी कॉर्डिनेटर हेतलबेन मेहता ने बताया कि नौ स्कूल के बच्चों में से 21 बच्चों की कहानियों को पसंद किया गया है. आने वाले समय में कहानियों को पुस्तक के तौर पर प्रकाशित किया जाएगा.
प्रतियोगिता के दौरान खेरवा प्राथमिक कुमार शाला में प्रतिभागी बच्चों का संवाद कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, साथ ही शिक्षकों की ओर से उन्हें बेहतर लेखन की सीख भी दी गई. Gujarat Government का मिशन बाल वार्ता कार्यक्रम स्कूल स्तर पर विद्यार्थियों के कौशल को तराशने में बेहद कारगर साबित हो रहा है.
–
एएसएच/जीकेटी
You may also like
Rajasthan: कफ सिरप पर डॉक्टर का चौंकाने वाला खुलासा, टेस्ट के लिए ली दवा, 3 घंटे रहे बेहोश
Honeymoon Destination- भारत के सबसे लोकप्रिय हनीमून डेस्टिनेशन, जानिए इनके बारे में
राजस्थान में शहरी विकास को नई दिशा, भजनलाल सरकार के प्रयास से 18 लाख लोग होंगे लाभान्वित
India vs AUS Series- BCCI ने टेस्ट के बाद वनडे से भी रोहित शर्मी से छिनी कप्तानी, जानिए कैसा रहा कप्तान के रूप में हिटमैन का सफर
जयपुर के SMS अस्पताल में रोबोटिक तकनीक से किडनी ट्रांसप्लांट, मां ने बेटे को दिया जीवनदान