Mumbai , 5 नवंबर . Bollywood की मशहूर Actress भाग्यश्री अक्सर social media पर पोस्ट कर प्रशंसकों के बीच अपनी मौजूदगी दर्ज करवाती रहती हैं. उन्होंने Wednesday को एक वीडियो पोस्ट कर मशहूर लोक गायिका स्वर्गीय शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि दी.
वीडियो की खास बात यह है कि भाग्यश्री ‘कहे तो से सजना’ गाने पर लिपसिंक कर रही हैं. पोस्ट के कैप्शन में भाग्यश्री ने भावुक संदेश लिखा, “धरती से जुड़ी, आत्मा को छूने वाली, India के दिल से निकली अनोखी धुन. मैंने प्यार किया की यह लोकधुन सबके दिलों को छू गई थी. आज उनकी पुण्यतिथि पर महान गायिका शारदा सिन्हा जी को सादर श्रद्धांजलि. मैं खुद को सौभाग्यशाली समझती हूं कि उन्होंने मेरे लिए इस फिल्म में गाना गाया था.”
सॉन्ग ‘कहे तो से सजना’ साल 1989 में रिलीज हुई फिल्म मैंने प्यार किया का हिस्सा है. इस गाने को दिवंगत लोकगायिका शारदा सिन्हा ने अपनी मधुर आवाज में गाया था और इसके बोल असद Bhopal ी ने लिखे थे. फिल्म में भाग्यश्री और सलमान खान लीड रोल में थे. यह गाना आज भी लोकप्रिय है और बिहार-Jharkhand की लोक शैली को Bollywood में नई पहचान दिलाता है.
शारदा सिन्हा को बिहार की स्वर कोकिला कहा जाता है. उन्होंने अपनी आवाज से छठ, होली, विवाह और भक्ति के हर अवसर पर नए-नए गीत गाए. उनके गाने आज भी प्रशंसकों के बीच प्रचलित हैं.
उन्होंने Bollywood की कई फिल्मों में भी गाने गाए थे, जिनमें ‘मैंने प्यार किया’ का गाना ‘कहे तोसे सजना’ और ‘हम आपके हैं कौन’ का गाना ‘बाबुल जो तुमने सिखाया’ और ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ का गाना ‘तार बिजली से पतले हमारे पिया’ शामिल हैं.
–
एनएस/एबीएम
You may also like

Indelible Ink: वोट डालने के बाद उंगली पर स्याही लगाने का कितना आता है खर्च? देश की सिर्फ इस कंपनी के पास है इसका फॉर्मूला

NBA Draft 2026: नवीनतम मॉक ड्राफ्ट में करीम लोपेज की रैंकिंग गिरी, डैश डेनियल्स ने किया प्रभावित प्रदर्शन

Jokes: एक लड़की ने बस स्टॉप पर एक हैंडसम लड़के को देखा और बोली—” I LOVE YOU. ” पढ़ें आगे

उत्तर भारत में मौसम की मार: बर्फबारी, बारिश और ओलों का कहर!

मध्य प्रदेश: बालाघाट में दंपति की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस




