Next Story
Newszop

विकसित भारत के निर्माण में युवाओं की अहम भूमिका : रक्षा खडसे

Send Push

पटना, 12 मई . केंद्रीय युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे ने सोमवार को कहा कि उनका मंत्रालय 2047 तक विकसित भारत के निर्माण में युवाओं की अहम भूमिका देखता है.

रक्षा खडसे ने कहा कि युवा देश की ताकत हैं और उनकी भागीदारी के बिना राष्ट्र निर्माण का लक्ष्य अधूरा है. खडसे ने माई भारत स्वयंसेवक कार्यक्रम, पदयात्रा, युवा कनेक्ट और माई भारत पोर्टल जैसी पहलों को बढ़ावा देने की बात कही, जो युवाओं को राष्ट्र निर्माण से जोड़ने के लिए शुरू की गई हैं.

केंद्रीय मंत्री ने युवाओं से माई भारत पोर्टल से जुड़ने की अपील करते हुए कहा, “माई भारत वॉलेंटियरों को संगठित किया जाएगा ताकि वे सरकार की योजनाओं को गहराई से समझ सकें और उनके प्रचार-प्रसार में सक्रिय भूमिका निभा सकें. यह पोर्टल युवाओं को एक मंच प्रदान करता है, जहां वे अपनी ऊर्जा और विचारों को देशहित में उपयोग कर सकते हैं.”

रक्षा खडसे ने बताया कि मंत्रालय इन कार्यक्रमों के जरिए युवाओं को नेतृत्व, सामाजिक जिम्मेदारी और राष्ट्रीय एकता के मूल्यों से जोड़ने का प्रयास कर रहा है.

रक्षा खडसे ने ऑपरेशन सिंदूर के मद्देनजर युवाओं की भूमिका पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने कहा, “ऐसे समय में युवा अपनी ऊर्जा और उत्साह के साथ महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं. चाहे वह जागरूकता फैलाना हो या सामुदायिक सहयोग, युवा हर मोर्चे पर प्रभावी साबित हो सकते हैं. युवाओं की भागीदारी हमेशा से महत्वपूर्ण रही है. अगर हम इतिहास पर नजर डालें तो जब भी देश में कुछ महत्वपूर्ण हुआ है, युवाओं ने क्रांति का नेतृत्व किया है और सक्रिय रूप से योगदान दिया है.”

उन्होंने पटना में युवाओं के साथ चर्चा की योजना की भी घोषणा की, ताकि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के दृष्टिकोण को साकार करने में अपनी भूमिका समझ सकें.

केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे ने युवाओं से आह्वान किया कि वे सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में सहयोग करें. उन्होंने कहा कि युवा हमारी नीतियों और योजनाओं का प्रचार करने में सेतु का काम कर सकते हैं. माई भारत पोर्टल के माध्यम से वे सरकार और समाज के बीच एक मजबूत कड़ी बन सकते हैं.

एकेएस/एकेजे

Loving Newspoint? Download the app now