Next Story
Newszop

राजस्थान : नाबालिग को चार जगह बेचा, आरोपी पिता और दलाल गिरफ्तार

Send Push

डूंगरपुर, 5 जुलाई . राजस्‍थान के डूंगरपुर जिले के चौरासी थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी को चार जगह बेचने का मामला सामने आया है. नाबालिग के साथ दुष्कर्म भी किया गया है. चौरासी थाना पुलिस ने नाबालिग को देह व्यापार में धकेलने वाले पिता और दलाल को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी पिता और दलाल ने बच्ची को गुजरात में चार बार बेच दिया था. सभी जगह उसके साथ दुष्कर्म किया गया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पिता ने पूछताछ में बताया कि बच्ची को बेचने पर मोटी रकम मिलती थी.

डूंगरपुर जिले के चौरासी थानाधिकारी राकेश कटारा ने बताया कि 23 मई को एक रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी. इसमें बताया गया था कि 10 अप्रैल को 16 साल की नाबालिग बाजार में जाने की बात कहकर घर से निकली थी. देर शाम तक वह वापस नहीं लौटी.

परिवार के लोगों ने बताया कि उसे कई जगह ढूंढा, लेकिन पता नहीं लगा. 24 अप्रैल को बेटी ने व्हाट्सएप कॉल कर बताया कि उसे गुजरात में किसी अनजान जगह पर कमरे में बंद करके रखा गया है. उसको भगाने वाले का आधार कार्ड वह भेज रही है. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया. आधार कार्ड के आधार पर पुलिस ने नाबालिग को बरामद कर लिया.

थानाधिकारी ने बताया कि नाबालिग ने बयानों में बताया कि उसे कोई भगाकर नहीं ले गया है. उसके पिता और दलाल ने मिलकर उसे गुजरात में 4 बार अलग-अलग जगह बेच दिया था. इस दौरान चारों व्यक्तियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने आरोपी पिता और दलाल से पूछताछ की. पिता ने पूछताछ में बताया कि पैसों के लिए उसकी बेटी को संतरामपुर, बायड, पाटन और मालपुर में बेच दिया था.

एएसएच/एबीएम

Loving Newspoint? Download the app now