Next Story
Newszop

पापा जैकी श्रॉफ के और करीब ले जाएगा 'छोरियां चली गांव' शो: कृष्णा श्रॉफ

Send Push

Mumbai , 17 जुलाई . कृष्णा श्रॉफ जल्द ही एक रिएलिटी शो ‘छोरियां चली गांव’ से टीवी पर डेब्यू करने जा रही हैं. उन्हें उम्मीद है कि यह शो उन्हें उनके पिता और अनुभवी अभिनेता जैकी श्रॉफ के उन अनुभवों के करीब लाएगा, जिन्हें उन्होंने गांव में भी जिया है.

से खास बातचीत में कृष्णा श्रॉफ ने बताया कि उनके पिता जैकी श्रॉफ उनके रिएलिटी शो ‘छोरियां चली गांव’ में हिस्सा लेने को लेकर सबसे ज्यादा खुश हैं.

जब कृष्णा से पूछा गया कि उस पर उनके पिता की प्रतिक्रिया कैसी थी, तो उन्होंने कहा, “वो तो सबसे ज्यादा एक्साइटेड हैं. उन्हें सादगी से भरा जीवन बहुत पसंद है. इसलिए जब उन्हें पता चला कि मैं ऐसे रिएलिटी शो में जा रही हूं, जिसमें गांव की जिंदगी दिखेगी, तो वे बहुत खुश हुए. मुझे लगता है कि इस शो के बाद मैं उनके जीवन के उस नजरिए को और अच्छी तरह समझ पाऊंगी.”

कृष्णा श्रॉफ ने बताया, ”मेरा भाई टाइगर श्रॉफ बार-बार मुझसे पूछते हैं, ‘क्या तुम वाकई ये करना चाहती हो?’ क्योंकि वह जानते हैं कि मैं किस तरह की लाइफस्टाइल जीती हूं. लेकिन मेरा मानना है कि मैं अपने भाई को इस शो से चौंका दूंगी. शो में मेरा परफॉर्मेंस देखने के बाद उन्हें मुझ पर गर्व महसूस होगा.”

कृष्णा श्रॉफ ने बताया कि उन्हें ‘छोरियां चली गांव’ शो करने की सबसे बड़ी वजह यह है कि इसमें बहुत कुछ सीखने का मौका है.

उन्होंने कहा, “मुझे खुशी है कि मैं इस अनुभव को पूरी तरह अपनाने जा रही हूं. यहां मैं ऐसी जरूरी बातें और जिंदगी के हुनर सीखूंगी, जिनका इस्तेमाल मैं अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में कर सकूं.”

उन्होंने आगे कहा है कि उन्हें गांव के लोगों से ही नहीं, बल्कि शो की बाकी लड़कियों से भी बहुत कुछ सीखने का मौका मिलेगा. ये सभी महिलाएं मजबूत और आत्मनिर्भर हैं, और उनकी जिंदगी से सीखने के लिए बहुत कुछ है.

कृष्णा श्रॉफ ने बताया कि इस शो में सबसे मुश्किल काम उनके लिए खाना बनाना होगा. उन्होंने कहा, “खाना बनाना मेरे लिए एकदम नया है, मैंने कभी ऐसा किया नहीं है. जब शहर की लड़कियां ऐसे काम करने की कोशिश करेंगी जो उन्होंने कभी नहीं किए, यही चीज शो को मजेदार बनाएगी. मैं चाहती हूं कि लोग इसे देखकर हंसे और साथ ही कुछ सीखें भी. मुझे भरोसा है कि इस शो से सभी को कुछ न कुछ सीखने को जरूर मिलेगा.”

नया रियलिटी शो ‘छोरियां चली गांव’ जी टीवी पर जल्द ही आने वाला है. इसमें 11 शहरी लड़कियां गांव की जिंदगी जीकर अलग तरह का अनुभव करेंगी. इस शो को ‘रोडीज’ फेम रणविजय सिंघा होस्ट करेंगे.

पीके/केआर

The post पापा जैकी श्रॉफ के और करीब ले जाएगा ‘छोरियां चली गांव’ शो: कृष्णा श्रॉफ first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now