पुणे, 19 जुलाई . राजनीतिक विश्लेषक तहसीन पूनावाला ने कहा कि हमने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू करने से पहले स्थितियों की गंभीरता से समीक्षा नहीं की. उन्होंने कहा कि इजरायल किसी भी युद्ध से पहले दुश्मन देश की वायु रक्षा प्रणाली को नष्ट करता है.
पूनावाला ने से बात करते हुए कहा कि हमने 6 मई की रात को ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था, लेकिन हमने ऑपरेशन से पहले पाकिस्तान की वायु रक्षा प्रणाली को नष्ट नहीं किया था. इजरायल ने ईरान पर हमले से पहले उसकी वायु रक्षा प्रणाली को नष्ट किया था, लेकिन हमने नहीं किया.
पूनावाला ने कहा कि हमने अपने अटैक में पीओके और पाकिस्तान स्थित 9 आतंकी ठिकानों को सफलतापूर्वक हिट किया और उन्हें नष्ट किया. इसका पाकिस्तान के पास कोई जवाब नहीं था. उसके बाद हमने पाकिस्तान के एयरबेस नष्ट किए. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने खुद इस बात को स्वीकार किया है.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान किसी तरह का हमला करता, उसके पहले ही हमारे ब्रह्मोस ने उनके नूर एयरबेस को नष्ट कर दिया था. इसी के बाद पाकिस्तान सीजफायर की मांग करने लगा. हमने उन्हें इसके लिए मजबूर किया.
पूनावाला ने कहा कि पाकिस्तान के पास चीन की तकनीक है. युद्ध होगा तो हमें भी नुकसान होगा. लेकिन, हमारे एयरफोर्स के एक भी जवान शहीद नहीं हुए. यह बहुत बड़ी बात है.
कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में 26 यात्रियों की मौत हो गई थी. इसके बाद भारतीय सेना ने 6 मई की रात में कार्रवाई की और पीओके और पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया. पाकिस्तान के एयरबेस भी नष्ट हुए थे और उसे सैन्य स्तर पर बड़ा नुकसान हुआ था.
–
पीएके/डीकेपी
The post ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की शुरुआत से पहले पाकिस्तान की वायु रक्षा प्रणाली नष्ट करनी चाहिए थी : तहसीन पूनावाला first appeared on indias news.
You may also like
भजनलाल सरकार ने खोला विकास का पिटारा! शेखावाटी को मिलेगा यमुना का पानी, बांध बनाने के लिए मंजूर किये इतने करोड़
चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, अर्शदीप की जगह इस खिलाड़ी की हुई टीम में एंट्री
Jagdeep Dhankhar Snubs Donald Trump: उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने डोनाल्ड ट्रंप के दावे को हवा में उड़ाया, बोले- दुनिया की कोई ताकत भारत को निर्देश नहीं दे सकती
धोखे से शादी: मुस्लिम युवक ने हिंदू बनकर की शादी, 8 साल बाद खुला राज
छत्तीसगढ़ के 17 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट