मोतिहारी, 29 सितंबर . बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली थाना क्षेत्र में एक युवक को भाभी से प्रेम संबंध की कीमत आखिरकार अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. इस मामले में Police ने मृतक के चचेरे भाई और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है.
Police के अनुसार, सुगौली थाना क्षेत्र के बेलवतिया गांव में सुरेश सहनी के पुत्र टुनटुन कुमार (20) की हत्या कर दी गई. बताया गया कि टुनटुन शाम को अपने दोस्तों के साथ घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा. इसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. लगातार दो दिनों तक खोजबीन के बावजूद उसका कोई पता नहीं चल सका.
बताया गया कि Saturday को गांव की कुछ महिलाएं घास काटने के लिए खेत की तरफ गई थीं. तभी अचानक उन्हें गंध आने लगी. जब वे पास गईं तो देखा कि गन्ने के खेत में टुनटुन कुमार का शव पड़ा था. इसके बाद इसकी सूचना Police को दी.
Police ने तत्काल शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. इसी बीच, Police को पता चला कि टुनटुन का अपने चचेरे भाई देवानंद सहनी की पत्नी से प्रेम संबंध चल रहा था. इसके बाद जांच आगे बढ़ी तो मामले का पर्दाफाश हो गया. इस मामले में जब देवानंद को Police ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने इस घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली.
अनुमण्डल Police अधिकारी दिलीप कुमार ने Monday को बताया कि अपनी पत्नी से टुनटुन के प्रेम प्रसंग होने के कारण देवानंद सहनी ने उसकी हत्या कर दी. देवानंद सहनी ने गोबिंद सहनी के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि प्रेम प्रसंग में ही इस घटना को अंजाम दिया गया.
–
एमएनपी/डीएससी
You may also like
विंध्याचल का अनोखा राम लेखन बैंक, जहां जमा होता है राम नाम रूपी धन
जब पाकिस्तान टीम को उनकी सरकार से मिला था धोखा, वर्ल्ड कप जीतने पर किया था पैसा देने का वादा, फिर यूं की गंदी हरकत
जग्गू भगवानपुरिया गिरोह से जुड़ा एक नशा तस्कर 4.7 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार
मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा ने अम्पारीन लिंगदोह के आरोपों को बताया गलत
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में चोट के चलते हार्दिक पंड्या का खेल पाना है मुश्किल, इन दो खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका