हरिद्वार, 27 सितंबर . उत्तराखंड के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने Saturday को हरिद्वार के दौरे के दौरान जनता और व्यापारियों से सीधा संवाद किया. हर की पैड़ी बाजार पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया.
Chief Minister धामी ने सबसे पहले हरकी पैड़ी पर व्यापारियों और आम जनता से मुलाकात की, जहां उन्होंने स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने और नई GST दरों के प्रभाव पर चर्चा की.
इस दौरान उन्होंने स्थानीय व्यापारियों की समस्याओं को सुना और उनके सुझावों पर विचार-विमर्श किया.
Chief Minister धामी के दौरे को देखते हुए Police प्रशासन ने धार्मिक स्थलों और बाजार क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए. अतिरिक्त Police बल तैनात किया गया, और भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष व्यवस्था की गई ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो. सुरक्षा व्यवस्था की सराहना करते हुए स्थानीय लोगों ने प्रशासन की सक्रियता को सराहा.
हरकी पैड़ी के बाद Chief Minister धामी मां माया देवी मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया. उन्होंने प्रदेश की शांति, समृद्धि और खुशहाली की कामना की. इस अवसर पर छड़ी यात्रा का शुभारंभ हुआ, जिसमें Chief Minister धामी ने मां भगवती का पूजन किया और यज्ञ में आहुति दी.
उन्होंने अपने कंधे पर छड़ी उठाकर मंदिर की परिक्रमा की, जिसे श्रद्धालुओं ने उत्साह के साथ देखा. इस दौरान निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज, अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी महाराज, महामंत्री हरी गिरी समेत कई संत-महात्मा और अखाड़ों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.
Chief Minister धामी ने इस अवसर पर कहा कि हरिद्वार की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करना उनकी Government की प्राथमिकता है.
उन्होंने स्वदेशी उत्पादों को अपनाने की अपील करते हुए कहा कि यह आत्मनिर्भर India के सपने को साकार करने का महत्वपूर्ण कदम है. साथ ही, उन्होंने व्यापारियों से GST और अन्य नीतियों के संबंध में सुझाव मांगे ताकि उनकी समस्याओं का समाधान किया जा सके.
–
एकेएस/डीएससी
You may also like
iPhone 17e: आने वाला है नया आईफोन, कीमत से फीचर्स तक खुल चुके हैं ये राज!
Advisory Regarding Cough Syrup : कफ सिरप को लेकर केंद्र सरकार ने जारी की एडवाइजरी, लोगों से की खास अपील
संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति पद का दायित्व प्रोफेसर नंदकिशोर पांडेय ने संभाला
राजस्थान राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक की 61वीं वार्षिक साधारण सभा का आयोजन
मरते दम तक रहेगा शरीर फिट अगर` रोजाना लहसुन को इस खास स्टाइल से खाओगे तो दूर हो जाएगी हर बीमारी