New Delhi, 23 अक्टूबर . आज के समय में मोटापा सिर्फ शरीर का वजन बढ़ने की समस्या नहीं है, बल्कि यह पूरे स्वास्थ्य पर असर डालने वाली स्थिति है. जब शरीर में वसा (फैट) अधिक मात्रा में जमा हो जाती है, तो इसका असर हृदय की कार्यप्रणाली, पाचन तंत्र (मेटाबॉलिज्म) और शरीर की ऊर्जा या जीवनशक्ति (वाइटैलिटी) पर पड़ता है.
इससे व्यक्ति जल्दी थकान महसूस करता है, सुस्ती आती है और धीरे-धीरे शुगर, ब्लड प्रेशर और हृदय रोग जैसी गंभीर बीमारियों की संभावना बढ़ जाती है.
आयुर्वेद में मोटापे को स्थौल्य कहा गया है. यह तब होता है जब शरीर में कफ दोष बढ़ जाता है यानी शरीर भारी, ठंडा और सुस्त बनने लगता है. आयुर्वेद के अनुसार, यह असंतुलन हमारी गलत खान-पान की आदतों, अस्थिर दिनचर्या और मानसिक तनाव के कारण होता है. देर रात भोजन करना, तैलीय और मीठे पदार्थों का ज्यादा सेवन, शारीरिक गतिविधि की कमी और पर्याप्त नींद न लेना मोटापे के मुख्य कारण माने जाते हैं.
आयुर्वेद यह नहीं कहता कि वजन घटाने के लिए भूखे रहें या सख्त डाइट अपनाएं. इसके बजाय यह सिखाता है कि हमें अपने आहार और जीवनशैली में संतुलन लाना चाहिए. दिन की शुरुआत हल्के व्यायाम, योग या प्राणायाम से करना, भोजन में ताजे और हल्के खाद्य पदार्थ लेना और रात को समय पर सोना शरीर को संतुलन में रखता है. इसके साथ ही धीरे-धीरे खाना, ठीक से चबाना और मन लगाकर भोजन करना भी महत्वपूर्ण है. इसे ही ‘माइंडफुल ईटिंग’ कहा गया है.
आयुर्वेदिक ग्रंथों में मोटापा कम करने के लिए कुछ प्राकृतिक औषधियां बताई गई हैं. इनमें गिलोय शरीर से विषैले तत्वों को निकालकर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है. वहीं गुग्गुलु वसा को जलाने और पाचन को दुरुस्त करने में मदद करता है. इसके अलावा त्रिफला भी एक शक्तिशाली हर्बल संयोजन है, जो पाचन और डिटॉक्स दोनों में फायदेमंद है.
आयुर्वेद मानता है कि शरीर और मन का संतुलन ही असली स्वास्थ्य है. जब हम अपनी आदतों को प्रकृति के अनुरूप बनाते हैं, तो न केवल हमारा वजन नियंत्रित होता है, बल्कि हम अंदर से ऊर्जावान, हल्के और प्रसन्न महसूस करते हैं.
–
पीआईएम/वीसी
You may also like
खत्म हुआ दिल्लीवालों का इंतजार, नकली बारिश की तारीख हुई फाइनल; जानें प्रदूषण से कैसे मिलेगा छुटकारा
उत्तराखंड : चमोली की महिलाएं बन रहीं आत्मनिर्भर, 'हरियाली स्वायत्त सहकारिता समूह' दे रहा नई उड़ान
सिर्फ 6 घंटो में शरीर में भरी पड़ी गंदगी का कीजिये` सुपड़ा-साफ़, सोने से पहले सिर्फ 1 गिलास, जरूर अपनाएँ और शेयर करे
सच मे...नहीं देखा होगा भाई-बहन का ऐसा प्यार, Bhai Dooj पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देख आप भी हंसी से हो जायेंगे लोटपोट
CWC 2025: '100 मोर', स्मृति मंधाना और प्रतिका के शतकों के बीच रेणुका सिंह ठाकुर का पोस्टर हुआ वायरल