कोलकाता, 3 अक्टूबर . भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि दुर्गा पूजा के दौरान हर साल खुशी का माहौल रहता है. उन्होंने कहा कि घर में पूजा होने की वजह से ज्यादा घूमने का अवसर नहीं मिल पाता है.
सौरव गांगुली ने कहा कि दुर्गा पूजा इतना बड़ा त्यौहार है. हर साल दुर्गा पूजा की वजह से खुशी का माहौल रहता है. हमारे यहां दुर्गा पूजा होती है. इसलिए हम अन्य पंडालों में घूमने नहीं जा पाते. हम लोग सिर्फ 8-9 पंडालों में घूमने गए हैं.
दुनिया के दिग्गज फुटबॉलर और अपनी कप्तानी में अर्जेंटीना को विश्व कप जिताने वाले लियोनल मेसी अपनी India यात्रा के दौरान कोलकाता आने वाले हैं. कोलकाता में उनका विशिष्ट लोगों से मिलने सहित कई कार्यक्रम हैं. सौरव गांगुली भी मेसी के कोलकाता दौरे को लेकर काफी उत्साहित हैं.
गांगुली ने कहा, “लियोनल मेसी कोलकाता आने वाले हैं. वह निश्चित रूप से उनसे मिलेंगे.”
सौरव गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशिष गांगुली ने से बात करते हुए कहा, “हर साल की तरह इस साल की भी हमारी दुर्गा पूजा बहुत अच्छी रही. हम लोग बाहर नहीं जा पाते हैं. हमारे घर में और पड़ोस में पूजा होती है. ज्यादा समय इधर ही गुजरता है.”
सौरव गांगुली एक बार फिर बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष बन चुके हैं. आने वाले समय में अंतर्राष्ट्रीय मैचों का आयोजन संघ किस तरह करेगा? इस सवाल का जवाब देते हुए स्नेहाशिष गांगुली ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मैच बीसीसीआई के कैलेंडर के मुताबिक होंगे. हमारे पास फिलहाल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक टेस्ट मैच है. उसके बाद टी20 विश्व कप होना है. देखना होगा कि टी20 विश्व कप में हमें कितने मैच मिलते हैं.
—
पीएके
You may also like
विजयदशमी पर अवैध शराब बिक्री का खुलासा, एक गिरफ्तार
भर्ती परीक्षा घोटाले में फरार चल रहे 25-25 हजार रुपये के दो इनामी आरोपित गिरफ्तार
ब्रेस्ट साइज़ चुटकियों में बड़ा देगी प्याज` की ये अनोखी ड्रिंक जाने इसे बनाने का तरीका
जब चलती ट्रेन के दौरान ड्राइवर को` Toilet लगती है तो क्या रोक दी जाती है ट्रेन? जानिए इस मुश्किल हालात से रेलवे कैसे निपटता है
क्यों लगाती हो सिंदूर? राष्ट्रपति के पूछने` पर भरी महफिल में रेखा ने खोल दिया वो राज जिसके जवाब का था पूरे देश को इंतजार