मोतिहारी, 7 सितंबर . बिहार में इस साल होने वाले चुनाव को लेकर पूर्वी चंपारण जिले में पुलिस द्वारा अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने Sunday को रामगढ़वा थाना क्षेत्र के एक घर में छापेमारी कर कई हथियार जब्त किए हैं. इस मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.
दरअसल, पुलिस को यह सूचना मिली थी कि रामगढ़वा थाना क्षेत्र के बिनवलिया गांव में हृदय यादव के घर में काफी मात्रा में हथियार छिपाकर रखे गए हैं, जिससे किसी बड़ी अपराध की संभावना है. इस सूचना के आधार पर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रक्सौल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में इस सूचना के सत्यापन के लिए एक विशेष टीम का गठन किया.
रक्सौल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनीष आनंद ने बताया कि गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए हृदय यादव के घर पर छापेमारी की गई. इस क्रम में तलाशी अभियान के दौरान उसके कमरे में स्थित एक बड़े बक्से से एक पिस्टल, दो मैगजीन, एक देशी कट्टा एवं राम जी यादव के कमरे से एक नाली बंदूक बरामद की गई है.
उन्होंने बताया कि पुलिस आने की भनक लगने के बाद हृदय यादव फरार हो गया. पुलिस ने राम जी यादव की पत्नी लालमुनी देवी को गिरफ्तार कर लिया है तथा उनसे पूछताछ की जा रही है.
उन्होंने बताया कि इस मामले में रामगढ़वा थाना क्षेत्र में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.
इधर, समस्तीपुर जिले के हलई थाना क्षेत्र के कृष्णा चौक से पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से तीन कट्टे बरामद किए गए हैं. आरोपियों की पहचान इंद्रवारा निवासी विकास कुमार और बिट्टू कुमार के रूप में हुई है.
डीएसपी बीरेंद्र कुमार मेघावी ने Sunday को बताया कि कृष्णा चौक पर दो संदिग्धों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस की टीम ने छानबीन की और दोनों आरोपियों के पास से तीन कट्टे बरामद किए.
–
एमएनपी/एसके/एएस
You may also like
डेढ़ दिन में 500 से ज्यादा रन... जायसवाल, शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने पहली पारी में इतना कूटा, गिर गए वेस्टइंडीज के कंधे
Birthday Special: इतने करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं अमिताभ बच्चन, राजीव गांधी से रहा है याराना, जानें ये बातें
Mishri Lal Yadav Resigns After Speculation About Maithili Thakur: मैथिली ठाकुर के चुनाव लड़ने की अटकलों के बाद विधायक मिश्री लाल यादव का बीजेपी से इस्तीफा, पार्टी पर लगाए ये आरोप
दीपावली पर टी-सीरीज का नया भक्ति गीत: 'जहां श्री राम रहते हैं' का जादू!
क्या 'दे दे प्यार दे 2' में मिलेगा आयशा के माता-पिता का अप्रूवल? जानें फिल्म की रिलीज डेट!