नई दिल्ली, 12 सितम्बर (Udaipur Kiran News). वैश्विक बाजारों से आज सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं. अमेरिकी बाजार पिछले सत्र में रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए, वहीं यूरोपीय बाजारों में भी लगातार खरीदारी का माहौल बना रहा. एशियाई बाजारों में भी आज अधिकांश सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं.
अमेरिकी बाजारों में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद के चलते निवेशकों का उत्साह बढ़ा और वॉल स्ट्रीट के सूचकांक नए शिखर पर पहुंचे. डाउ जॉन्स 46,000 अंक के स्तर को पार कर बंद हुआ. एस एंड पी 500 इंडेक्स मौजूदा कैलेंडर वर्ष 2025 में 23वीं बार नया रिकॉर्ड बनाते हुए 0.85 प्रतिशत की बढ़त के साथ 6,587.46 अंक पर बंद हुआ. वहीं, नैस्डेक 157.01 अंक यानी 0.72 प्रतिशत उछलकर 22,043.07 अंक पर बंद हुआ. फिलहाल डाउ जॉन्स फ्यूचर्स 0.01 प्रतिशत की मामूली तेजी के साथ 46,112.93 अंक पर कारोबार कर रहा है.
यूरोपीय बाजारों में भी मजबूती देखी गई. एफटीएसई इंडेक्स 0.78 प्रतिशत की तेजी के साथ 9,297.58 अंक पर, सीएसी इंडेक्स 0.80 प्रतिशत की मजबूती के साथ 7,823.52 अंक पर और डीएएक्स इंडेक्स 0.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,703.65 अंक पर बंद हुआ.
एशियाई बाजारों में आज 9 में से 8 सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में हैं. केवल स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,345.62 अंक पर बंद हुआ. अन्य प्रमुख सूचकांकों में गिफ्ट निफ्टी 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,148 अंक पर, शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.24 प्रतिशत चढ़कर 3,884.71 अंक पर और हैंग सेंग इंडेक्स 1.63 प्रतिशत उछलकर 26,511 अंक पर पहुंचा.
इसके अलावा कोस्पी इंडेक्स 1.20 प्रतिशत की मजबूती के साथ 3,384.23 अंक पर, जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 1.12 प्रतिशत बढ़कर 7,834.30 अंक पर, ताइवान वेटेड इंडेक्स 0.93 प्रतिशत की तेजी के साथ 25,450.81 अंक पर, निक्केई इंडेक्स 0.83 प्रतिशत की छलांग लगाकर 44,741 अंक पर और सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.28 प्रतिशत चढ़कर 1,291.65 अंक पर कारोबार कर रहे हैं.
You may also like
नसों से कॉलेस्ट्रोल को` निचोड़कर निकाल देगी यह चाय, तुलसी और अदरक से बनने वाली इस हर्बल टी की रेसिपी जानें यहां
अब नहीं रुकेगा कोई प्रोजेक्ट, दिल्ली का नया पीडब्ल्यूडी इंजीनियरिंग कैडर बनाएगा इतिहास: सीएम रेखा गुप्ता
कर्नाटक : पूर्व मंत्री के करीबी रिश्तेदारों के ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी
हिलते दांतों से हैं` परेशान? डॉक्टर ने बताया देसी तरीका जो हिलने और मसूड़ों से खून आने का कर देगा खात्मा
इन पांच दिनों में` होते हैं प्रेग्नेंसी के सबसे ज्यादा चांस, 99 फीसदी लोग करते हैं ये गलती