पुणे, 3 अगस्त . मालेगांव बम ब्लास्ट मामले में एनआईए की विशेष अदालत ने 17 साल बाद कर्नल प्रसाद पुरोहित को निर्दोष मुक्त किया है. Sunday को वह पुणे स्थित अपने निवास स्थान पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ. पुणे की भाजपा सांसद मेधा कुलकर्णी ने कहा कि 17 साल बाद सभी को न्याय मिला.
कर्नल प्रसाद पुरोहित का पुणे स्थित निवासस्थान पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. इस स्वागत समारोह में पुणे की भाजपा सांसद मेधा कुलकर्णी भी शामिल हुईं.
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कर्नल प्रसाद पुरोहित ने कहा, “मेरी सोसायटी में आज मेरे अपने लोगों ने मेरा स्वागत किया. यहीं मैं जन्मा, यहीं बड़ा हुआ. यहां मेरी दादी जैसी महिला मेरे लिए काका-काकू (चाचा-चाची) जैसी रही हैं. ये छोटे बच्चे मेरे सामने ही जन्मे हैं. ये सोसायटी मेरे लिए एक परिवार है. यह सोसायटी ही मेरा परिवार है.”
भाजपा सांसद मेधा कुलकर्णी ने कहा, “आज देश में बहुत आनंद और उत्सव का माहौल है. जब माननीय न्यायालय द्वारा यह निर्णय दिया गया कि कर्नल प्रसाद पुरोहित निर्दोष हैं, तो पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई. जो 17 साल चले गए, वो तो हम वापस नहीं ला सकते, लेकिन आज सभी को न्याय मिला है. जो धब्बा हिंदू धर्म और देशभक्तों पर लगाया गया था, जो ‘भगवा आतंकवाद’ की एक संकल्पना गढ़ी गई थी, उसे आज बहुत बड़ा तमाचा मिला है. आज हम बहुत खुश हैं.”
कुलकर्णी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) नेता जितेंद्र आव्हाड के बयान पर भी पलटवार किया. भाजपा सांसद ने कहा, “उन्होंने शायद कुछ पढ़ा नहीं है और जानकारी नहीं ली होगी, इसलिए उन्होंने ऐसा कहा होगा. सनातन विश्व में सबसे प्राचीन अस्तित्व रखने वाला धर्म है और आज भी अस्तित्व में है. यह एकमेव धर्म है. बाकी संस्कृतियां आईं और चली गईं, लेकिन सनातन ही ऐसा एकमात्र धर्म है, जो सबसे प्राचीन है और जिसका आज भी अस्तित्व है.”
–
एससीएच/एबीएम
The post मालेगांव ब्लास्ट केस में 17 साल बाद सभी को न्याय मिला : मेधा कुलकर्णी appeared first on indias news.
You may also like
उत्तरकाशी हादसा: क्या है बादल फटना और किन इलाकों में पड़ता है इसका सबसे ज़्यादा असर?
धनुष की संपत्ति और जीवनशैली: जानें उनके बारे में सब कुछ
आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' यूट्यूब पर रिलीज, नीरज पांडे ने दी प्रतिक्रिया
चीन का दूसरा बड़ा क्रूज जहाज उपकरण कमीशनिंग के चरण में प्रवेश
ˈभारत में है भूतों की राजधानी! यहां हर साल लगता है 'प्रेतों का मेला'. रात को पिशाच करते हैं ऐसा नंगा नाच कि कैमरा भी नहीं कर पाता रिकॉर्ड